T20 World Cup 2026: टीम इंडिया के ग्रुप में फिर से पाकिस्तान, जानिए पहले राउंड में किन-किन टीम से होगी भिड़ंत!

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मेजबान है. आईसीसी इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान 25 नवंबर को मुंबई में करने जा रही है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Varun Chakravarthy

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत-पाकिस्तान की टक्कर होगी. (File Photo: Getty Images)

Story Highlights:

भारत और पाकिस्तान पिछले कुछ सालों से लगातार आईसीसी इवेंट में साथ होते हैं.

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप ए में हो सकती है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल 25 नवंबर को जारी होने वाला है. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च 2025 में होना है. लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आईसीसी ने बताया कि मुंबई में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल के इंतजार से पहले भारतीय टीम के ग्रुप को लेकर खबरें सामने आई है.

T20 World Cup 2026 शेड्यूल का इस दिन होगा ऐलान, आईसीसी ने दी जानकारी

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा जा सकता है. इसमें उसके साथ पाकिस्तान को भी रखा जाएगा. पिछले कुछ सालों से ये दोनों पड़ोसी देश आईसीसी इवेंट में एक ही ग्रुप में होते हैं. हाल ही में अंडर 19 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अलग-अलग ग्रुप में थी तब ऐसा लगा था कि टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत-पाकिस्तान को अलग-अलग रखा जा सकता है. लेकिन लग रहा है कि ऐसा नहीं होगा. भारत-पाकिस्तान फिर से एक बार ही ग्रुप में रह सकते हैं.

भारत के साथ ग्रुप ए में कौन-कौनसी टीमें हो सकती हैं

 

भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा बाकी तीन टीमों के रूप में नेदरलैंड्स, नामीबिया और अमेरिका के नाम बताए जा रहे हैं. अगर यही ग्रुप रहता है तो भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए ग्रुप 8 का सफर आसान हो सकता है. 2024 में जब आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप हुआ था तब भी भारत, पाकिस्तान और अमेरिका साथ थे. तब बाकी दो टीम के रूप में कनाडा और आयरलैंड थे. हालांकि तब अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर धमाका कर दिया था. इससे पाकिस्तान टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर जाना पड़ा था.

समझा जाता है कि इस बार ग्रुप में टीमों का बंटवारा उनकी आईसीसी टी20 रैंकिंग के तहत किया गया है. भारत के साथ सह मेजबान श्रीलंका के लिए इस टूर्नामेंट में दिक्कत हो सकती है. वह ग्रुप बी में है और उसके साथ ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, आयरलैंड जैसी टीम बताई जाती है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के संभावित ग्रुप

 

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया, नेदरलैंड्स.
ग्रुप बी- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान.
ग्रुप सी- इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, इटली, बांग्लादेश, नेपाल.
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, यूएई, कनाडा.

IND vs SA: गुवाहाटी बना भारत का 30वां टेस्ट वेन्यू, देखिए पूरी लिस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share