बड़ी खबर: 2026 टी20 वर्ल्ड कप का प्लान आया सामने, इस शहर में फाइनल की योजना, जानिए कैसा रहेगा शेड्यूल

2026 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है. इस टूर्नामेंट में 20 टीमों को खेलना है और अभी तक 15 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jasprit Bumrah of India celebrates taking the wicket of Mohammad Rizwan of Pakistan during the ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Jasprit Bumrah of India celebrates taking the wicket of Mohammad Rizwan of Pakistan during the ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Story Highlights:

2026 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल अहमदाबाद या कोलंबो में कराया जा सकता है.

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए फरवरी-मार्च की विंडो को देखा जा रहा है.

भारतीय टीम ड़िफेंडिंग चैंपियन के रूप में 2026 टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगी.

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर रिपोर्ट आई है. इसमें बताया गया है कि 7 फरवरी से 8 मार्च तक टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जा सकता है. इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और अभी तक 15 टीमों की पुष्टि हो चुकी है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में कम से कम पांच और श्रीलंका में दो वेन्यू पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच कराए जा सकते हैं. फाइनल को अहमदाबाद या कोलंबो मे रखा जा सकता है. अगर पाकिस्तान फाइनल में नहीं जाता है तब नरेंद्र मोदी स्टेडियम खिताबी मुकाबले की मेजबानी करेगा. इसका उल्टा होने पर कोलंबो में मैच होगा. भारत और पाकिस्तान तनाव के चलते एकदूसरे की धरती पर नहीं खेलते हैं.

Asia Cup 2025: 'हम भारत या पाकिस्तान में से किसी एक हरा देंगे', 15वें नंबर की टीम ने एशिया कप से पहले भरी हुंकार

रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को टूर्नामेंट के विंडो के बारे में बता दिया गया है. इस इवेंट के लिए भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, नीदरलैंड्स और इटली ने क्वालिफाई कर लिया. बाकी बचे पांच स्थान में दो टीमें अफ्रीका और तीन एशिया व ईस्ट एशिया पैसिफिक से आएंगी.

कैसा होगा 2026 टी20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट

 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फॉर्मेट दो साल पहले 2024 में हुए इवेंट की तरह ही रहेगा. इसमें सभी 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा जाएगा. हरेक ग्रुप से दो टीमें सुपर-8 में जाएंगी. यहां पर आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में रखा जाएगा. सुपर-8 के हर ग्रुप से दो-दो टीम सेमीफाइनल में जाएगी. इसके बाद फाइनल की टक्कर रहेगी.

2026 के पहले हाफ में बिजी रहेगा भारतीय क्रिकेट

 

बीसीसीआई के कई इवेंट साल 2026 के पहले हाफ में होने हैं. इसके तहत पहले वीमेंस प्रीमियर लीग होगा. बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को जनवरी और फरवरी की शुरुआत में करा सकती है. इसके बाद फिर टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. फिर मार्च में आईपीएल 2026 शुरू होगा जो मई के आखिर तक खेला जाना है. इन सबसे पहले भारत को 11 से 31 जनवरी के बीच न्यूजीलैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलना है.

India vs UAE Asia Cup: भारत-यूएई का कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, एशिया कप में कब-कब हुई भिड़ंत और क्या रहा नतीजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share