एशिया कप 2025 जीत के बाद किसके कहने पर टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी मनाया जश्न? वरुण चक्रवर्ती ने खोला राज

Asia Cup : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशिया कप जीतने के बाद अर्शदीप सिंह के कहने पर बिना ट्रॉफी के मनाया था जश्न.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Suryakumar Yadav celebrated with the team without Asia Cup Trophy

सूर्यकुमार यादव ने कुछ ऐसे मनाया एश‍िया कप जीतने का जश्न (Photo: Reuters)

Story Highlights:

एशिया कप में टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी मनाया जश्न

वरुण चक्रवर्ती ने खोला बड़ा राज

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को एक ही टूर्नामेंट में तीन बार हराया और फाइनल जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की. लेकिन ट्रॉफी तो एसीसी व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी अपने साथ लेकर चले गए तो भारतीय खिलाड़ियों ने उनके हाथ से ट्रॉफी नहीं लेने पर बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया. ये जश्न काफी वायरल हुआ तो अब वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि इसके पीछे अर्शदीप सिंह का दिमाग था.

टीम इंडिया ने क्यों बिना ट्रॉफी मनाया जश्न ?

दरअसल, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एशिया कप 2025 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच खेले और तीनों मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. भारत ने इसी नो हैंडशेक को जारी रखा और एशिया कप का खिताब जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेने के लिए मैदान में ही बैठकर प्रोटेस्ट किया. नकवी लेकिन ट्रॉफी लेकर चले गए तो उनको सोशल मीडिया पर ट्रॉफी चोर तक कहा गया. नकवी के ट्रॉफी लेकर जाने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी जश्न मनाया.

वरुण चक्रवर्ती ने क्या कहा ?

अब वरुण चक्रवर्ती ने बिना ट्रॉफी के जश्न मनाने के पीछे किसका आईडिया था. उसका नाम लेते हुए सीएट अवॉर्ड शो मे कहा कि वो जश्न मनाने का विचार अर्शदीप सिंह का था. हम ट्रॉफी का इंतजार कर रहे थे लेकिन वैसा नहीं हुआ तो हमने बिना उसके जश्न मनाया.

संजु सैमसन ने क्या कहा ?

वहीं संजु सैमसन ने भी एशिया कप जीत के बाद बिना ट्रॉफी सेलिब्रेशन को लेकर कहा,

ट्रॉफी के बिना जश्न मनाना थोड़ा अजीब था लेकिन हमारी टीम का ड्रेसिंग रूम काफी पॉज़िटिव है. अगर हमारे पास कुछ नहीं है तो भी हम ऐसे जश्न मनाते हैं, जैसे की सब कुछ जीत लिया और हमने बिल्कुल वही किया.

एशिया कप की ट्रॉफी अभी कहां है ?

एशिया कप 2025 की ट्रॉफी मोहसिन नकवी अपने साथ लेकर चले गए. अभी तक उन्होंने जिद्द के चलते टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं सौंपी है. बीसीसीआई अब ये मुद्दा नवंबर माह में आईसीसी के सामने रखेगी और तब नकवी के खिलद बड़ा एक्शन लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :- 

'58 करोड़ लो और ऑस्ट्रेलिया से खेलना बंद कर दो', कमिंस और हेड ने बड़े ऑफर को देश के लिए ठुकराया, जानें क्या है मामला ?

रोहित शर्मा ने कप्तानी जाने के बाद आगामी वनडे सीरीज को लेकर दिया विस्फोटक बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share