Team India Squad : टीम इंडिया में आयेगा 'नया जडेजा', वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हो सकता है डेब्यू, जानें कौन है ये धुरंधर?

Team India Squad : एशिया कप 2025 के बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से जहां बुमराह खेलेंगे तो जडेजा जैसा नया स्पिनर भी आयेगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Manav Suthar of India A bowls

मानव सुथार

Story Highlights:

Team India Squad : वेस्ट इंडीज के लिए टीम इंडिया का जल्द होगा ऐलान

Team India Squad : वेस्ट इंडीज सीरीज में आएगा नया जडेजा

Team India Squad : एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया जहां लगातार चार मैच जीत चुकी है. वहीं इसके ठीक बाद भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है. 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल खेला होना है तो इसके ठीक तीन दिन बाद दो अक्टूबर से भारत में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ जसप्रीत बुमराह ने जहां टेस्ट सीरीज के लिए हामी भर दी है, वहीं टीम इंडिया में एक नए जडेजा को जगह मिल सकती है.

कौन है जडेजा जैसा जांबाज ?

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच दो अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इसके लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. जिसमें रवींद्र जडेजा जैसे ही नए लेफ्ट आर्म स्पिनर मानव सुथार को जगह मिल सकती है. मानव ने अपनी गेंदबाजी से हाल ही में इंडिया ए के खिलाफ पांच विकेट हॉल लिया. जबकि उनका घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन भी शानदार रहा है. जिसके चलते 23 साल के सुथार के अंदर टीम इंडिया का मैनेजमेंट भारत का नया जडेजा देख रहा है. मानव ठीक ठाक बल्लेबाजी करना भी जानते हैं.

कौन है मानव सुथार ?

मानव सुथार राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और अभी तक 23 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इसमें सुथार के नाम 95 विकेट दर्ज हैं और एक बार उन्होंने पारी में सबसे अधिक आठ विकेट अपने नाम किये थे. 23 साल के सुथार की रेड बॉल क्रिकेट में बल्लेबाजी पर नजर डालें तो निचले क्रम में टीम के लिए काफी अहम रन बनाते हैं और अभी तक 734 रन बना चुके हैं. जिसमें पांच फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज हैं. अब बोर्ड सुथार जैसे युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर को ग्रूम करके भारत का अगला जडेजा बनाना चाहता है.

जडेजा भी खेलेंगे वेस्ट इंडीज सीरीज

वहीं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रवींद्र जडेजा भी बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देने आ गए हैं. इंग्लैंड दौरे से लौटने के दो महीने बाद जडेजा अब फिर से भारत के लिए टेस्ट खेलते नजर आएंगे. जडेजा भी रोहित और विराट की तरह टी20 से संन्यास ले चुके हैं लेकिन 36 साल का ये स्पिनर भारत के लिए अभी तक 85 टेस्ट मैच में 3886 रन बनाने के साथ 330 विकेट भी ले चुका है.

ये भी पढ़ें :- 

Asia cup 2025: संजू सैमसन की बल्लेबाजी को लेकर भारतीय कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो भी सोच रहा है कि....

Ashes 2025-26: इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के लिए इन 16 मजबूत खिलाड़ियों को चुना, चोट के बावजूद स्टोक्स को मिली कमान, उप- कप्तानी से हटाए गए पोप

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share