'इस टीम में 18 विराट कोहली हैं', वर्ल्ड कप विजेता कोच का बड़ा बयान, कहा- इसकी बराबरी सिर्फ एक इंसान कर सकता है

मेंटल और कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन ने भारतीय हॉकी टीम को लेकर अहम बयान दिया है और कहा है कि, इस टीम की फिटनेस की बराबरी सिर्फ विराट कोहली ही कर सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली और भारतीय हॉकी टीम

Story Highlights:

पैडी अप्टन फिलहाल भारतीय हॉकी टीम के साथ जुड़े हैं

अप्टन ने कहा कि सिर्फ विराट कोहली ही इनकी बराबरी कर सकते हैं

मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन खिलाड़ियों को किस तरह मजबूत बनाते हैं ये सभी जानते हैं. खासकर 2011 की भारतीय क्रिकेट टीम जिसने उस साल वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ऐसे में इस बार ये शख्स भारतीय हॉकी टीम के साथ नया इतिहास रचने को तैयार है. 2011 में, उन्होंने गैरी कर्स्टन के साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप जिताने में मदद की थी. 2024 में, उन्होंने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई. साथ ही, उन्होंने युवा शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश को सबसे कम उम्र में विश्व चैंपियन बनाने में भी सहायता की.

'सिर्फ व्यूज के लिए ऐसा नहीं कर सकते', हरभजन- श्रीसंत की लड़ाई का वीडियो रिलीज करने पर माइकल क्लार्क पर भड़का पूर्व भारतीय क्रिकेटर

अब, अप्टन कोच क्रेग फुल्टन के साथ मिलकर भारतीय हॉकी टीम को एशिया कप का खिताब दिलाने की कोशिश में हैं. यह जीत न केवल सम्मान की बात होगी, बल्कि अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए भारत की जगह भी पक्की करेगी. भारतीय हॉकी फैंस को इस टूर्नामेंट से बहुत उम्मीदें हैं.

अप्टन का भारतीय हॉकी टीम के साथ सफर 2023 में शुरू हुआ, जब टीम घरेलू विश्व कप में असफल रही थी. तत्कालीन कोच ग्राहम रीड ने मेंटल कंडीशनिंग कोच की जरूरत महसूस की, और फुल्टन ने अप्टन को टीम में शामिल किया. इसका नतीजा पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक के रूप में सामने आया. ऐसे में अप्टन ने अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की तुलना हॉकी टीम से की है.

18 विराट कोहली जैसी फिटनेस

अप्टन ने भारतीय हॉकी खिलाड़ियों की फिटनेस और टैलेंट की तारीफ की. उन्होंने कहा, "मुझे हॉकी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इस खेल की स्पीड और खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता देखकर मैं हैरान हूं. ये खिलाड़ी 60 मिनट तक तेज स्पीड के साथ खेलते हैं. यह असली हाई-परफॉर्मेंस खेल है." अप्टन ने भारतीय क्रिकेट टीम से तुलना करते हुए कहा, "हॉकी और क्रिकेट की तुलना नहीं की जा सकती. अगर क्रिकेटर्स को हॉकी की आधी ट्रेनिंग करने को कहा जाए, तो शायद केवल विराट कोहली ही टिक पाएं. हॉकी टीम में 18 विराट कोहली जैसे फिट खिलाड़ी हैं."

अप्टन का मानना है कि हॉकी को भारत में और लोकप्रिय होना चाहिए. उनकी नजर अब एशिया कप पर है, जहां वे भारतीय हॉकी को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं.

बेंगलुरु में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का क्यों नहीं हुआ ब्रोंको टेस्ट? रिपोर्ट में हुआ खुलासा, सूर्यकुमार यादव एंड...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share