Duleep Trophy: तिलक वर्मा और साई किशोर सेमीफाइनल से बाहर, इन खिलाड़ियों ने किया रिप्‍लेस, कप्‍तान और उपकप्‍तान भी बदले

दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मोहम्मद अजहरुद्दीन साउथ जोन की कप्‍तानी करेंगे. उन्‍हें तिलक वर्मा की जगह कप्‍तान नियुक्‍त किया गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

तिलक वर्मा

Story Highlights:

तिलक वर्मा एशिया कप के लिए टीम इंडिया के साथ रवाना होंगे.

साई किशोर चोट से जूझ रहे हैं.

दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले साउथ जोन की टीम में दो बड़े बदलाव हुुए हैं. कप्‍तान तिलक वर्मा और साई किशोर सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं. वह सेमीफाइनल स्‍क्‍वॉड का हिस्‍सा नहीं है. उनके रिप्‍लेसमेंट का भी नाम सामने आ गया है. सेमीफाइनल से पहले नए कप्‍तान और उपकप्‍तान का नाम सामने आ गया है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार 4 सितंबर को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंट्रल ऑफ एक्‍सीलेंस में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए साउथ जोन की टीम में कप्तान तिलक वर्मा और बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर की जगह शेख रशीद और अंकित शर्मा को शामिल किया गया है.

'मैं सभी फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं लेकिन...', तेज गेंदबाज आकाश दीप ने सेलेक्‍टर्स को भेजा मैसेज

साउथ जोन की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन के हाथों में होगी, जबकि उपकप्तान जगदीशन होंगे. तिलक वर्मा भारत की एशिया कप टीम का हिस्‍सा हैं. सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम 4 सितंबर को ही दुबई के लिए रवाना होगी, जहां 9 सितंबर से टूनामेंट शुरू होगा. भारतीय टीम यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को अपने अभियान का आगाज करेगी.

चोटिल हैं साई किशोर

वहीं साई किशोर चोटिल हैं. उनके दलीप ट्रॉफी शुरू होने से पहले फिट होने की उम्‍मीद की जा रही थी, मगर ऐसा नहीं हो पाया. साई किशोर को इस महीने की शुरुआत में चेन्नई के गुरु नानक कॉलेज मैदान पर फर्स्‍ट डिवीजन क्‍लब मैच के दौरान एम शाहरुख खान की गेंद को रोकने के दौरान हाथ में चोट लग गई थी. जिससे वह अभी तक नहीं उबर पाए हैं.

फाइनल का लाइव टेलीकास्‍ट

वहीं फैंस के लिए अच्‍छी खबर ये है कि बीसीसीआई दलीप ट्रॉफी के फाइनल का लाइव टेलीकास्‍ट करेगी. क्वार्टर फाइनल का सीधा प्रसारण ना होने के कारण सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करने के बाद बोर्ड ने फाइनल का सीधा प्रसारण करने का फैसला लिया दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 11 से 15 सितंबर तक सीओई स्थित बीसीसीआई के सीईजी ग्राउंड में खेला जाएगा.

T20I में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाज, सबसे आगे ये भारतीय जांबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share