U19 World Cup 2026 के शेड्यूल का ऐलान, भारत के ग्रुप से पाकिस्तान गायब, जानें टीम इंडिया के मैच की डिटेल्स

U19 World Cup 2026 : आईसीसी अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है और भारत का पहला मुकाबला जानिए कब है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

 A detailed view of the ICC U19 Men's Cricket World Cup trophy prior to the ICC U19 Men's Cricket World Cup

अंडर 19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

Story Highlights:

अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान

भारत-पाकिस्तान को एक ग्रुप में नहीं रखा गया

U19 World Cup 2026 : आईसीसी अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. अंडर-19 वर्ल्ड कप के 16वें एडीशन का आगाज 15 जनवरी से होगा और छह फरवरी को इसका फाइनल खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी और पाकिस्तान को लेकिन भारत के साथ ग्रुप में नहीं रखा गया है. जिसे ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच फैंस को महामुकाबला देखने को नहीं मिलेगा.

कुल कितनी टीमें हैं और कितने मैच होंगे ?

अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत सहित कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं और इसकी मेजबानी नामीबिया और जिम्बाब्वे करेंगे. 23 दिन तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप में कुल 41 मैच खेले जायेंगे.

भारत को किस ग्रुप में रखा गया है ?

अंडर-19 वर्ल्ड कप में पांच बार खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को ग्रुप ए में साल 2020 की वर्ल्ड कप विजेता बांग्लादेश, इसके अलावा न्यूजीलैंड और यूएसए के साथ रखा गया है.

पाकिस्तान किस ग्रुप में हैं ?

ग्रुप-ए के अलावा ग्रुप-बी में जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड को रखा गया है. ग्रुप-सी में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान और श्रीलंका को रखा गया है. जबकि चौथे ग्रुप डी में तंजानिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका को रखा गया है.

कैसा होगा फॉर्मेट ?

वर्ल्ड कप के हर एक ग्रुप से टॉप पर रहने वाली तीन-तीन टीमें अगले सुपर सिक्स में जगह बनायेंगी. जिसमें छह-छह टीमों के दो ग्रुप होंगे. इन दोनों ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाली दो-दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और उसके बाद फाइनल खेल जाएगा.

कौन-कौन से मैदानों में खेला जाएगा वर्ल्ड कप ?

जिम्बाब्वे और नामीबिया को मिलाकर कुल पांच मैदानों में ये वर्ल्ड कप खेला जाएगा. जिसमें हरारे स्पोर्ट्स क्लब (हरारे, जिम्बाब्वे), ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब (हरारे), क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (बुलवायो, जिम्बाब्वे), नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड (विंडहोक, नामीबिया) और एचपी ओवल (विंडहोक) शामिल हैं.

15 जनवरी अमेरिका बनाम भारत क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
15 जनवरी जिम्बाब्वे बनाम स्कॉटलैंड ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
15 जनवरी तंजानिया बनाम वेस्टइंडीज एचपी ओवल, विंडहोक
16 जनवरी पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
16 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
16 जनवरी अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका एचपी ओवल, विंडहोक
17 जनवरी भारत बनाम बांग्लादेश क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
17 जनवरी जापान बनाम श्रीलंका नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
18 जनवरी न्यूजीलैंड बनाम अमेरिका क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
18 जनवरी इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
18 जनवरी वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान एचपी ओवल, विंडहोक
19 जनवरी पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
19 जनवरी श्रीलंका बनाम आयरलैंड नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
19 जनवरी दक्षिण अफ्रीका बनाम तंजानिया एचपी ओवल, विंडहोक
20 जनवरी बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
20 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम जापान नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
21 जनवरी इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
21 जनवरी अफगानिस्तान बनाम तंजानिया एचपी ओवल, विंडहोक
22 जनवरी जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
22 जनवरी आयरलैंड बनाम जापान नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
22 जनवरी वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका एचपी ओवल, विंडहोक
23 जनवरी बांग्लादेश बनाम अमेरिका ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
23 जनवरी श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
24 जनवरी भारत बनाम न्यूजीलैंड क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
24 जनवरी A4 बनाम D4 एचपी ओवल, विंडहोक
25 जनवरी सुपर सिक्स A1 बनाम D3 नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
25 जनवरी सुपर सिक्स D2 बनाम A3 एचपी ओवल, विंडहोक
26 जनवरी B4 बनाम C4 हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
26 जनवरी सुपर सिक्स C1 बनाम B2 क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
26 जनवरी सुपर सिक्स D1 बनाम A2 नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
27 जनवरी सुपर सिक्स C2 बनाम B3 हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
27 जनवरी सुपर सिक्स C3 बनाम B1 क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
28 जनवरी सुपर सिक्स A1 बनाम D2 हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
29 जनवरी सुपर सिक्स D3 बनाम A2 क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
30 जनवरी सुपर सिक्स D1 बनाम A3 हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
30 जनवरी सुपर सिक्स B3 बनाम C1 क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
31 जनवरी सुपर सिक्स B2 बनाम C3 हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
1 फरवरी सुपर सिक्स B1 बनाम C2 क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
3 फरवरी पहला सेमीफाइनल क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
4 फरवरी दूसरा सेमीफाइनल हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
6 फरवरी फाइनल हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

 

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्मद शमी से लेकर अजिंक्य रहाणे तक, रणजी में कौन छाया और किसकी नैया डूबी

Ashes: मैक्ग्रा पर गिरी गाज, दिग्गज को इस वजह से कमेंट्री पैनल से किया गया बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share