वैभव सूर्यवंशी ने 171 रन की पारी से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत ने 50 ओवर में ठोके 433 रन

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 171 रन की पारी में 14 छक्के मारक यूथ वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Vaibhav Suryavanshi after hitting century

शतक जड़ने के बाद वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप 2025 में 56 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा

171 रन की पारी में वैभव सूर्यवंशी ने 14 छक्के उड़ा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

अंडर-19 टीम इंडिया के लिए वैभव सूर्यवंशी का बल्ला एक बार फिर से गरजा. वैभव ने 56 गेंदों में जहां अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले मैच में तूफानी शतक ठोका, वहीं 171 रन की पारी में वैभव ने 14 छक्के उड़ाए, जिसके चलते उनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया है. वैभव अब यूथ वनडे मैचों की एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बैटर बन गए हैं. जबकि उनकी पारी से टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ पहले मैच में 433 रनों का विशाल टोटल बनाया.

कितनी गेंदों में वैभव ने ठोका शतक?

वनडे फॉर्मेट में अंडर-19 एशिया कप का आगाज हुआ. पहले मैच में अंडर-19 टीम इंडिया का सामना मेज़बान यूएई से दुबई स्थित आईसीसी क्रिकेट अकादमी मैदान पर हुआ. इस मुकाबले में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग करने आए. वैभव के साथ 18 साल के कप्तान आयुष म्हात्रे भी उतरे, लेकिन वह चार रन बनाकर चलते बने. वैभव ने लेकिन एक छोर संभाले रखा और आरोन जॉर्ज ने उनका साथ निभाया. वैभव ने 56 गेंदों में पहले तो तूफानी शतक जमाया और उसके बाद दोहरे शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे थे.

वैभव सूर्यवंशी ने क्या वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया?

पारी के 28वें ओवर में जॉर्ज 73 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 69 रन बनाकर चलते बने, जिससे दूसरे विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी का अंत हुआ. इसके बाद वैभव भी ज्यादा देर नहीं टिके और पारी के 33वें ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए. वैभव ने 95 गेंदों में 9 चौके और 14 छक्के से 171 रन की पारी खेली, जिससे उनके नाम यूथ वनडे में एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इससे पहले यह रिकॉर्ड साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल के नाम था, जिन्होंने 12 छक्के एक पारी में लगाए थे. लेकिन अब हिल के रिकॉर्ड को ध्वस्त करके वैभव सबसे आगे निकल गए हैं.

वैभव के अलावा किसने-किसने रन बनाए?

वैभव की तूफानी बल्लेबाजी के बाद अंडर-19 टीम इंडिया के लिए 69 रन विहान मल्होत्रा ने भी बनाए. जबकि अंत में तेजी से 17 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 32 रन अभिज्ञान कुंडु ने बनाए, जिससे टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में छह विकेट पर 433 रनों का विशाल टोटल खड़ा किया और यूएई को 434 रनों का लक्ष्य दिया.

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल का ओपनिंग मे हाल बेहाल, संजू के साथ कौन है उनकी जगह लेने का दावेदार ?

बुमराह की घटिया गेंदबाजी के पीछे सूर्यकुमार यादव का हाथ? जानें ये कड़वा सच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share