जसप्रीत बुमराह की घटिया गेंदबाजी के पीछे सूर्यकुमार यादव का हाथ? जानें ये कड़वा सच

जसप्रीत बुमराह की घटिया गेंदबाजी के पीछे सूर्यकुमार यादव का हाथ? जानें ये कड़वा सच
एक मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह की 2025 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में खराब गेंदबाजी

बुमराह की गेंदों पर 2025 में 10 पारियों में 9 छक्के लग चुके हैं

IND vs SA: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साल 2025 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में बिल्कुल भी असरदार नजर नहीं आ रहे हैं. बुमराह की गेंदों पर छक्के पड़ने का सिलसिला एशिया कप 2025 से शुरू हुआ और घटिया रिकॉर्ड तो तब जुड़ा, जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में चार छक्के पड़े. यह बुमराह के करियर में पहली बार हुआ जब उनकी गेंद पर एक ही मैच में चार छक्के लगे हैं. इस तरह बुमराह की खराब गेंदबाजी के पीछे सूर्यकुमार यादव की कप्तानी से जुड़ा हैरान करने वाला आंकड़ा भी सामने आया है.

कोहली की कप्तानी में कितने मैच खेले बुमराह ?

धोनी के बाद विराट कोहली की कप्तानी में बुमराह ने 27 पारियों में गेंदबाजी की. इन 27 टी20 पारियों में कोहली की कप्तानी में बुमराह ने 31 विकेट चटकाए और उनका औसत 20.45 का रहा, जबकि 6.51 का इकोनॉमी रहा.

रोहित की कप्तानी में छा गए बुमराह

वहीं, कोहली और धोनी के बाद बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन रोहित शर्मा की कप्तानी में निकलकर आया. बुमराह ने रोहित की कप्तानी में 19 पारियों में 14.57 के बेहतरीन औसत से 26 विकेट चटकाए और सबसे कम 5.68 का उनका इकोनॉमी रहा.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बुमराह को क्या हुआ ?

रोहित शर्मा के जाने के बाद से बुमराह की लाइन एंड लेंथ टी20 में बिगड़ चुकी है. सूर्यकुमार यादव जबसे कप्तान बने हैं, तो बुमराह का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बुमराह अभी तक 10 पारियों में 23 के औसत से सिर्फ 12 विकेट ही ले सके हैं. जबकि उनके नाम 7.42 का इकोनॉमी है.

वैभव सूर्यवंशी का गरजा बल्ला, एशिया कप के पहले मैच में शतक ठोक यूएई को खदेड़ा

शुभमन गिल का ओपनिंग मे हाल बेहाल, संजू के साथ कौन है उनकी जगह लेने का दावेदार ?