शुभमन गिल की डबल सेंचुरी देख वैभव सूर्यवंशी ने भी इंग्‍लैंड में ठोका तूफानी शतक, फिर बोले- अब अगले मैच में 200 मारूंगा

IND vs ENG: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ 52 गेंदों में सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल और वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

शुभमन गिल ने दो दिन पहले एजबेस्‍टन टेस्‍ट में डबल सेंचुरी लगाई थी.

गिल की डबल सेंचुरी के अगले दिन वैभव सूर्यवंशी ने सेंचुरी लगाई.

वैभव सूर्यवंशी ने भी शुभमन गिल की डबल सेंचुरी देखने के बाद इंग्‍लैंड के तूफानी शतक ठोक दिया, जिसके बाद उन्‍होंने कहा कि वह अगले मैच में 200 मारेंगे.भारत की सीनियर और अंडर 19 टीम दोनों इस वक्‍त इंग्‍लैंड दौरे पर है. जहां सीनियर टीम पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेल रही है, वहीं भारत की अंडर 19 टीम इंग्‍लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है.

MLC 2025: पोलार्ड ने MI प्‍लेऑफ के करीब पहुंचाया, पहले फिफ्टी और फिर बड़ा विकेट लेकर नाइट राइडर्स के खिलाफ दिलाई छह रन से जीत

सूर्यवंशी ने बीते दिन चौथे वनडे में 52 गेंदों में शतक ठोक दिया, जो यूथ वनडे में सबसे तेज शतक है. इस मैच से पहले वह भारत और इंग्‍लैंड की सीनियर टीम के बीच खेले जा रहे एजबेस्‍टन टेस्‍ट देखने पहुंचे थे. वह कप्‍तान शुभमन गिल के ऐतिहासिक दोहरे शतक के गवाह भी बने. गिल के दोहरे शतक से प्रेरणा लेकर सूर्यवंशी ने भी इंग्‍लैंड की अंडर 19 के खिलाफ शतक ठोक दिया.

रिकॉर्ड शतक लगाने के बाद सूर्यवंशी ने कहा कि उन्‍हें गिल से प्रेरणा मिली. बीसीसीआई ने सूर्यवंशी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्‍होंने अपने शतक को लेकर बात की. सूर्यवंशी ने कहा कि उन्‍हें रिकॉर्ड के बारे में पता नहीं था. उन्‍होंने कहा-

मुझे पता नहीं था कि मैंने रिकॉर्ड बनाया है. 100 बनाने के बाद टीम मैनेजमेंर अंकित सर ने बताया कि मैंने रिकॉर्ड बनाया है.

शुभमन गिल को लेकर सूर्यवंशी ने कहा-

मुझे उनसे काफी प्रेरणा मिली, क्‍योंकि मैंने मैच देखा. शतक और दोहरा शतक बनाने के बाद भी उन्‍होंने गेम को छोड़ा नहीं, बल्कि टीम को आगे लेकर गए. वहीं मेरे दिमाग में थे, क्‍योंकि मेरे पास काफी समय था. उसके बाद 20 ओवर और बचे थे. मैं पारी को और लंबा कर सकता था, मगर एक शॉट पर मैं अपना 100 फीसदी नहीं दे पाया और आउट हो गया. वरना मैं पारी को लंबा खींचने की कोशिश कर रहा था

सूर्यवंशी ने आगे कहा-

मैं अगले मैच में 200 मारने की कोशिश करूंगा. अगली बार पूरे 50 ओवर खेलने की कोशिश रहेगी. जितना रन बनाऊंगा, टीम को उतना फायदा होगा.

सूर्यवंशी ने 143 रन की पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत भारत ने 9 विकेट पर 363 रन बनाए. जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 45.3 ओवर में 308 रन ही बना सकी और भारत ने 55 रन से मुकाबला जीत लिया.

इंग्‍लैंड क्‍या अब भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ कराना चाहेगा? 608 रन का टारगेट देखने के बाद कोच बोले- हम इतने मूर्ख नहीं है कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share