भारत-पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप फाइनल में फैंस को जिस पल का इंतजार था, आखिरकार वो पल देखने को मिला. भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. भारत को जीत के लिए 348 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था. पाकिस्तानी गेंदबाज और फील्डर हर भारतीय बल्लेबाज को आउट करने पर जोश दिखा रहे थे और हर विकेट के साथ अपनी आक्रामकता जाहिर कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
संजू सैमसन को T20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के बाद मिली एक और खुशखबरी
फ्लॉप रही भारतीय बैटिंग
मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी दी. पाकिस्तान की तरफ से समीर मिनहास ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने 172 रनों की रिकॉर्ड तोड़ने वाली पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया और टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाया. भारतीय ओपनर, खासकर वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत में जोरदार खेल दिखाया. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले ही ओवर में अली रजा की गेंदबाजी पर 20 रन ठोक दिए. दूसरे छोर पर कप्तान आयुष म्हात्रे को संभलकर खेलना था, लेकिन वो सिर्फ 2 रन बनाकर अली रजा का शिकार हो गए.
वैभव ने दिखाया जूता
टूर्नामेंट में सबसे लगातार खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज एरॉन जॉर्ज भी कप्तान के बाद आउट हो गए. अब वैभव पर अपनी पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वो भी ज्यादा शॉट खेलने के चक्कर में पांचवें ओवर में अली रजा की गेंद पर आउट हो गए. पाकिस्तानी टीम ने जश्न मनाते हुए वैभव को वापस जाते समय कुछ कहा, जिस पर वैभव ने भी गुस्से में जवाब दिया. वैभव के इशारे से साफ था कि उन्हें जो कहा गया, वो पसंद नहीं आया और उन्होंने भी मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिश की. वैभव ने अपने जूते की ओर इशारा करके अली रजा से कुछ कहा. उनके इशारों से लग रहा था कि वो कह रहे थे कि तुम मेरे जूते की धूल हो. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पैट कमिंस नहीं खेलेंगे बॉक्सिंग डे टेस्ट! ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का ऐलान
ADVERTISEMENT










