IND vs PAK U19: वैभव सूर्यवंशी और और पाकिस्तानी खिलाड़ी के बीच झड़प, भारतीय ओपनर ने दिखाया जूता, VIDEO

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अंडर 19 फाइनल में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने वैभव सूर्यवंशी को आक्रामक तरीके से सेंडऑफ दिया जिसके बाद सूर्यवंशी भड़क गए और उन्होंने तुरंत अपने जूते की ओर इशारा किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अली रजा के साथ झड़प के दौरान वैभव सूर्यवंशी (photo: sony sports grab)

Story Highlights:

पाकिस्तान ने अंडर 19 एशिया कप फाइनल जीत लिया है

वैभव सूर्यवंशी और पाकिस्तानी खिलाड़ी के बीच भिड़ंत देखने को मिली

भारत-पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप फाइनल में फैंस को जिस पल का इंतजार था, आखिरकार वो पल देखने को मिला. भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. भारत को जीत के लिए 348 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था. पाकिस्तानी गेंदबाज और फील्डर हर भारतीय बल्लेबाज को आउट करने पर जोश दिखा रहे थे और हर विकेट के साथ अपनी आक्रामकता जाहिर कर रहे थे.

संजू सैमसन को T20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के बाद मिली एक और खुशखबरी

फ्लॉप रही भारतीय बैटिंग

मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी दी. पाकिस्तान की तरफ से समीर मिनहास ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने 172 रनों की रिकॉर्ड तोड़ने वाली पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया और टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाया. भारतीय ओपनर, खासकर वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत में जोरदार खेल दिखाया. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले ही ओवर में अली रजा की गेंदबाजी पर 20 रन ठोक दिए. दूसरे छोर पर कप्तान आयुष म्हात्रे को संभलकर खेलना था, लेकिन वो सिर्फ 2 रन बनाकर अली रजा का शिकार हो गए.

वैभव ने दिखाया जूता

टूर्नामेंट में सबसे लगातार खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज एरॉन जॉर्ज भी कप्तान के बाद आउट हो गए. अब वैभव पर अपनी पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वो भी ज्यादा शॉट खेलने के चक्कर में पांचवें ओवर में अली रजा की गेंद पर आउट हो गए. पाकिस्तानी टीम ने जश्न मनाते हुए वैभव को वापस जाते समय कुछ कहा, जिस पर वैभव ने भी गुस्से में जवाब दिया. वैभव के इशारे से साफ था कि उन्हें जो कहा गया, वो पसंद नहीं आया और उन्होंने भी मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिश की. वैभव ने अपने जूते की ओर इशारा करके अली रजा से कुछ कहा. उनके इशारों से लग रहा था कि वो कह रहे थे कि तुम मेरे जूते की धूल हो. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पैट कमिंस नहीं खेलेंगे बॉक्सिंग डे टेस्ट! ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share