वैभव सूर्यवंशी का कप्तानी में भी धांसू आगाज, साउथ अफ्रीका को घर में घुसकर धूल चटाई, ये खिलाड़ी बने हीरो

India U19 vs South Africa U19: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने बारिश से प्रभावित पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 25 रन से मात दी. इस नतीजे से टीम इंडिया तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत जीत के साथ की. (Photo: BCCI)

Story Highlights:

भारत की तरफ से हरवंश पंगलिया 93 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे.

पंगलिया के अलावा आरएस अम्बरीश ने भी अर्धशतक लगाया.

वैभव सूर्यवंशी साउथ अफ्रीका के सामने पहले वनडे में कुछ खास नहीं कर पाए.

वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने जीत के साथ शुरुआत की. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस सिस्टम से 25 रन से जीत मिली. इंडिया अंडर 19 ने 301 का स्कोर बनाया और मेजबान को बारिश से प्रभावित मैच में 27.4 ओवर में 148 रन पर रोक दिया. इससे तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई.

रियान पराग कहां हो गए गायब! न टीम इंडिया का हिस्सा और न ही खेल रहे VHT

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 से पहले हो रही सीरीज में आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा जैसे खिलाड़ी नहीं खेल रहे. ऐसे में वैभव सूर्यवंशी को कप्तान बनाया गया. वे बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और 12 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उनकी कप्तानी में टीम जीत दर्ज करने में सफल रही. इंडिया ए का दूसरा मैच 5 जनवरी को है.

इंडिया अंडर 19 टीम की बैटिंग में क्या हुआ

 

इंडिया अंडर 19 टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 301 का स्कोर बनाया. हरवंश पंगलिया ने सर्वाधिक 93 रन बनाए तो आर अम्बरीश ने 65 रन की पारी खेली. उनके अलावा कनिष्क चौहान (32), खिलन पटेल (26), वेदांत त्रिवेदी (21) और अभिज्ञान कुंडु (21) ने भी अहम पारियां खेली. इससे टीम इंडिया 300 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही. पंगलिया ने 95 गेंद खेली और सात चौके व दो छक्के लगाए. अम्बरीश के बल्ले से सात चौके आए. पटेल ने नौवें नंबर पर आकर तीन छक्कों से आतिशी पारी खेली. साउथ अफ्रीकी टीम की तरफ से जेजे बेसोन चार विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे. 

साउथ अफ्रीकी टीम ने कैसे की बैटिंग

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भी ठीक बैटिंग की लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. ओपनर जोरिच वान शाल्कविक 60 रन के साथ नाबाद रहे. उन्हें अरमान मानक (46) के साथ बढ़िया जोड़ीदार मिला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की. लेकिन टीम डकवर्थ लुईस सिस्टम से 27.4 ओवर में मिले 174 रन तक के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. इंडिया अंडर टीम की तरफ से दीपेश देवेंद्रन ने दो विकेट चटकाए.

T20 में बॉलर को मिले 5 ओवर फेंकने का मौका, धाकड़ अंपायर की नियम बदलने की मांग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share