Vaibhav Suryavanshi Records: वैभव सूर्यवंशी ने 15 छक्कों-11 चौकों से ठोके 144 रन, इंडिया ए के लिए लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

वैभव सूर्यवंशी पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में दो बार 35 और इससे कम गेंदों में शतक लगाया है. उन्होंने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 35 गेंद में सैकड़ा जमाया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बैटिंग के दौरान वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ने भारत की ओर से संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज टी20 शतक लगाया.

वैभव सूर्यवंशी ने भारतीय बल्लेबाजों में चौथा सर्वोच्च टी20 स्कोर बनाया.

वैभव सूर्यवंशी ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में इंडिया ए के पहले मुकाबले में शतक ठोक दिया. उन्होंने यूएई के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 42 गेंद में 144 रन की विस्फोटक पारी खेली. वैभव सूर्यवंशी ने इस दौरान 11 चौके व 15 छक्के लगाए. इस पारी के दम पर उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. घरेलू क्रिकेट, अंडर 19 और आईपीएल में धूम मचाने के बाद अब इंडिया ए के लिए खेलते हुए वैभव ने धमाल मचाया.

32 गेंदों पर तूफानी शतक, वैभव सूर्यवंशी का एशिया कप राइजिंग स्टार्स में बल्ले से बवंडर, छक्के- चौकों की बौछार

 

वैभव ने यूएई के खिलाफ मुकाबले में 17 गेंद में फिफ्टी और 32 गेंद में शतक लगाया. इसके साथ ही वह पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टी20 क्रिकेट में दो बार 35 या इससे कम गेंद में शतक लगाया है. उन्होंने आईपीएल में 35 गेंद में सैकड़ा लगाया था. वैभव ने इंडिया ए के लिए 14 साल 232 दिन की उम्र में शतक लगाया. इसके जरिए वह किसी देश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. 

वैभव सूर्यवंशी ने 93 फीसदी रन चौके-छक्कों से बनाए

 

वैभव ने 144 में से 134 रन चौके-छक्कों से बनाए. उनके 93.05 प्रतिशत रन बाउंड्री से आए. दुनिया में केवल तीन ही बल्लेबाज हैं जो टी20 क्रिकेट में इससे ज्यादा रन चौके-छक्कों से बना सके हैं. यूएई के खिलाफ मुकाबले में वैभव की स्ट्राइक रेट 324.85 की रही. यह पुरुष टी20 शतकों में चौथी सर्वाधिक स्ट्राइक रेट है. सूर्यवंशी ने 144 रन के साथ टी20 क्रिकेट में चौथा सर्वोच्च स्कोर बनाया.

टी20 में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

151 तिलक वर्मा मेघालय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024
147 श्रेयस अय्यर सिक्किम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019
146* पुनीत बिष्ट मिजोरम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021
144 वैभव सूर्यवंशी यूएई राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025
141 अभिषेक शर्मा पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2025

वैभव सूर्यवंशी इंडिया ए की तरफ से टी20 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

 

वैभव इंडिया ए की तरफ से टी20 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए. वह अभी तक आईपीएल, यूथ टेस्ट और अंडर 19 क्रिकेट वनडे मैच में शतक लगा चुके हैं. वैभव ने आईपीएल में 35, अंडर 19 वनडे में 52 गेंद में शतक जमाया था.

टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय

 

गेंद खिलाड़ी टीम टूर्नामेंट साल विरोधी टीम
28 गेंद उर्विल पटेल गुजरात सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 त्रिपुरा
28 गेंद अभिषेक शर्मा पंजाब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 मेघालय
32 गेंद वैभव सूर्यवंशी इंडिया ए  राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 यूएई
32 गेंद ऋषभ पंत दिल्ली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 हिमाचल प्रदेश
35 गेंद रोहित शर्मा भारत टी20 इंटरनेशनल 2017 श्रीलंका
35 गेंद वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग 2025 गुजरात टाइटंस

IPL 2026: मोहम्मद शमी हैदराबाद से लखनऊ में शामिल! इतने करोड़ रुपये में हुई डील

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share