IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में पहले मुकाबले में ही मचाया तूफान, विस्फोटक बैटिंग से मचाई खलबली

वैभव सूर्यवंशी पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए हैं. उन्होंने भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए पहले वनडे मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया और भारत की जीत की बुनियाद रखी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Vaibhav Suryavanshi in this frame

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे पर भी जबरदस्त प्रदर्शन कर चुके हैं.

वैभव सूर्यवंशी भारतीय अंडर 19 टीम के ओपनर हैं.

वैभव सूर्यवंशी भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. उन्होंने यहां पर पहले वनडे मुकाबले में जोरदार खेल दिखाया. वैभव सूर्यवंशी ने चिरपरिचित अंदाज में ओपन करते हुए 22 गेंद में 38 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और एक छक्का आया. वैभव की विस्फोटक बैटिंग से भारत ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ 226 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच ओवर में ही 50 रन बना लिए. फिर 117 गेंद बाकी रहते मैच को सात विकेट से जीत लिया.

IND vs AUS: आयुष म्हात्रे की टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को घर में घुसकर रौंदा, 117 गेंद पहले जीत लिया मुकाबला

वैभव ने पिछले कुछ समय में लगातार कमाल का प्रदर्शन किया है. पहले आईपीएल और फिर भारतीय अंडर 19 टीम के लिए तूफानी प्रदर्शन के बूते उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. वे अब पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए हैं. यहां भी पहले मुकाबले से ही उनके बल्ले की धार देखने को मिली है. इससे पहले वैभव ने इंग्लैंड दौरे पर अंडर 19 टीम के लिए पांच वनडे में 71 की औसत से 355 रन ठोक दिए. उस सीरीज में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. इसके बाद यूथ टेस्ट में चार पारियों में 90 रन बना पाए थे.

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में कैसा खेल दिखाया था

 

वैभव 14 साल की उम्र में आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने लिया था. इस टीम के लिए वैभव ने आईपीएल 2025 में सात मैच में 252 रन बनाए थे जो 36 की औसत और 206.55 की स्ट्राइक रेट से आए थे. एक शतक भी वैभव ने आईपीएल में लगाया था.

भारतीय अंडर 19 टीम को ऑस्ट्रेलिया में कितने मैच खेलने हैं

 

भारतीय अंडर 19 टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और दो यूथ टेस्ट खेलने हैं. साल 2026 की शुरुआत में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए यह सीरीज काफी अहम रहने वाली है. यह तय है कि सूर्यवंशी उस टूर्नामेंट में खेलेंगे. ऐसे में वह जितना ज्यादा अनुभव हासिल करेंगे उतना ही उनके व टीम इंडिया के लिए बेहतर होगा.

स्मृति मांधना ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 50 गेंद में तूफानी शतक ठोककर अपने नाम किये ये 5 बड़े रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share