वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में बॉलिंग से बनाया कीर्तिमान, तोड़ा 6 साल पुराना रिकॉर्ड, अब भारत में उनके जैसा कोई नहीं

वैभव सूर्यवंशी ने भारतीय अंडर 19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से कमाल करने के बाद अब बॉलिंग से इतिहास रचा. उन्होंने एक बड़ा भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

vaibhav suryavanshi

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर 19 टेस्ट में दो विकेट लिए.

वैभव सूर्यवंशी यूथ टेस्ट में भारत की पहली पारी में ज्यादा कुछ नहीं कर सके थे.

वैभव सूर्यवंशी इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के साथ अभी इंग्लैंड के दौरे पर है. उन्होंने यहां पर वनडे सीरीज में बल्ले से कमाल किया और रनों का अंबार लगाया. अब टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. इसमें पहली पारी में बल्ला नहीं चला लेकिन गेंद से जादू बिखेर दिया. वैभव सूर्यवंशी ने इसके जरिए रिकॉर्ड बना दिया. इंग्लैंड अंडर 19 की पहली पारी में तीसरे दिन नौ ओवर बॉलिंग की और दो विकेट लिए. सूर्यवंशी ने पहले कप्तान हमजा शेख को आउट किया फिर थॉमस रू को निपटाया. उन्होंने पहली बार यूथ टेस्ट में विकेट लिए.

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस तूफानी भारतीय दिग्गज को बनाया कोच, 150 से ऊपर फेंकता था गेंद, IPL 2026 से पहले कर दिया ऐलान

वैभव सूर्यवंशी भारत की ओर से यूथ टेस्ट में सबसे कम उम्र में विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने छह साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. सूर्यवंशी ने 14 साल 107 दिन की उम्र में विकेट लिया. उनसे पहले यह कमाल का रिकॉर्ड मनीषी के नाम था जिन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट चटकाए थे. उनके शिकार में एक नाम मार्को यानसन का भी था जो अब साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर हैं.

मनीषी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 58 रन देकर पांच और दूसरी में 30 रन देकर दो शिकार किए थे. वैसे पुरुष क्रिकेट में सबसे कम उम्र में यूथ टेस्ट में विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के महमूद मलिक के नाम है जिन्होंने 1994 में 13 साल व 241 दिन की उम्र में विकेट लिया था. 

सूर्यवंशी ने किसे बनाया अपना पहला शिकार

 

भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने सूर्यवंशी को छठे गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया. उन्होंने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लिया. इंग्लैंड अंडर 19 टीम के कप्तान हमजा को हेनिल पटेल के हाथों कैच कराया. इंग्लिश कप्तान 134 गेंद में 10 चौकों व एक छक्के से 84 रन बनाने के बाद आउट हुए.

यूथ टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज

खिलाड़ी टीम उम्र विरोधी टीम साल
महमूद मलिक पाकिस्तान 13 साल 241 दिन न्यूजीलैंड 1994
हिदायतुल्लाह खान पाकिस्तान 13 साल 251 दिन श्रीलंका 2003
वैभव सूर्यवंशी भारत 14 साल 107 दिन इंग्लैंड 2025
निहादुज्जमान बांग्लादेश 14 साल 139 दिन श्रीलंंका 2013
अरिफुल हक बांग्लादेश 14 साल 231 दिन श्रीलंंका 2007
हसन रजा पाकिस्तान 14 साल 283 दिन इंग्लैंड 1996
अहमद शहजाद पाकिस्तान 14 साल 294 दिन भारत 2006
शोएब मलिक पाकिस्तान 14 साल 311 दिन इंग्लैंड 1996

 

IND vs ENG: आर अश्विन ने अंपायर पॉल रैफल की लगाई क्लास, बोले- जब भारत बॉलिंग करता है तो नॉट आउट देते हैं, बैटिंग में आउट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share