वैभव सूर्यवंशी का गरजा बल्ला, एशिया कप के पहले मैच में शतक ठोक यूएई को खदेड़ा

भारत के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले मैच में UAE के खिलाफ 56 गेंद में शतक जड़कर सभी का ध्यान खींचा. 14 साल के वैभव ने अपने बल्ले से पांच चौके और नौ छक्के लगाए और टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Vaibhav Suryavanshi of India U19

एक मैच के दौरान वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

Vaibhav Suryawanshi : 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़ा

Vaibhav Suryawanshi : वैभव ने पांच चौके और नौ छक्के लगाए

Vaibhav Suryawanshi : भारत के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी का बल्ला आग उगल रहा है. इंडिया ए की टीम हो या अंडर-19 टीम, वैभव हर मंच पर अपना नाम बना रहे हैं. 14 साल के वैभव ने इस साल आईपीएल में शतक लगाया. उसके बाद से वह लगातार हर टूर्नामेंट में शतक जड़ रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने अंडर-19 एशिया कप के पहले मैच से ही कर दी. वैभव ने 56 गेंद में बेहतरीन शतक जड़कर यूएई के गेंदबाजों को खदेड़ दिया.

वैभव सूर्यवंशी ने कितनी गेंद में ठोका तूफानी शतक?

यूएई की मेजबानी में अंडर-19 एशिया कप 2025 का आगाज हुआ. पहले मैच में अंडर-19 टीम इंडिया का सामना यूएई अंडर-19 टीम से हुआ. टीम इंडिया के लिए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग करने आए. वैभव ने 56 गेंद में पांच चौके और नौ छक्के की मदद से 100 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने अंडर-19 एशिया कप 2025 का अपना पहला शतक पूरा किया.

वैभव ने खगेली वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी 

अंडर-19 टीम इंडिया के लिए वैभव के साथ ओपनिंग करने आए आयुष म्हात्रे सिर्फ चार रन ही बना सके. लेकिन वैभव ने एक छोर संभाला. वैभव ने 95 गेंदों में 9 चौके और 14 छक्के से 171 रन की पारी खेली, जिससे उनके नाम यूथ वनडे में एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इससे पहले यह रिकॉर्ड साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल के नाम था, जिन्होंने 12 छक्के एक पारी में लगाए थे. वैभव की तूफानी बल्लेबाजी के बाद अंडर-19 टीम इंडिया के लिए 69 रन विहान मल्होत्रा तो 69 रन आरोन जॉर्ज ने भी बनाए. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में छह विकेट पर 433 रनों का विशाल टोटल खड़ा किया.

ये भी पढ़ें :- 

न्यूजीलैंड ने पहली जीत से भारत को छोड़ा पीछे, जानिए क्या है टीम इंडिया का हाल ?

फारुकी- मेंडिस के कहर से जीती एमआई एमिरेट्स, नाइट राइडर्स को सात विकेट से धोया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share