विदर्भ ने ईरानी कप के पहले दिन रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ शानदार शुरुआत की. अथर्व ताइदे की नाबाद शतकीय पारी और यश राठौड़ की धमाकेदार बल्लेबाजी ने विदर्भ को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. रणजी ट्रॉफी विजेता विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन किया.
ADVERTISEMENT
मोहसिन नकवी ने बेशर्मी की सारे हदें की पार, कहा- भारत को ट्रॉफी चाहिए तो ऑफिस आओ
ठोस शुरुआत, फिर विकेटों का पतन
विदर्भ की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज अथर्व ताइदे और अमन मोखड़े ने पहले 40 रन जोड़े. लेकिन मोखड़े 19 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों ने दबाव बनाया. मशहूर गेंदबाज आकाश दीप, अंशुल कंबोज और मानव सुथार ने विदर्भ को परेशान किया. सुथार ने 23वें ओवर में ध्रुव शोरे को 18 रन पर आउट किया. इसके तुरंत बाद उन्होंने दानिश मलेवार को शून्य पर पवेलियन भेजा. लंच तक विदर्भ का स्कोर 3/80 था.
IPL में पंजाब के लिए गदर मचाने वाले प्रियांश आर्य का शतक, अय्यर ने भी ठोके 110
ताइदे-राठौड़ की जोरदार साझेदारी
एक तरफ विकेट गिर रहे थे, लेकिन ताइदे ने हार नहीं मानी. उन्होंने यश राठौड़ के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की. राठौड़ ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के लिए 194 रन की शानदार पारी खेली थी और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. दोनों ने रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों को खूब परेशान किया. ताइदे और राठौड़ ने अपनी-अपनी अर्धशतकीय पारियां खेलीं. ताइदे ने शतक पूरा किया, लेकिन राठौड़ 91 रन बनाकर सुथार का शिकार बने. इस तरह 184 रन की साझेदारी टूटी. उस समय विदर्भ का स्कोर 73.2 ओवर में 264/4 था.
विदर्भ का दबदबा
दिन के अंत में रेस्ट ऑफ इंडिया ने एक और विकेट लिया. विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर सिर्फ 5 रन बनाकर आकाश दीप की गेंद पर आउट हुए. दिन का खेल खत्म होने पर विदर्भ का स्कोर 280/5 था. ताइदे 118 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि यश ठाकुर 4 रन पर क्रीज पर थे. रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए सुथार ने 23 ओवर में 3/64 के आंकड़े के साथ शानदार गेंदबाजी की.
सूर्यवंशी और वेदांत के शतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला
ADVERTISEMENT