Virat Kohli B'day special: विराट कोहली बुधवार 5 नवंबर को 37 साल के पूरे हो गए हैं. 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कोहली ने अपने शानदार करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिनका टूटना नामुमकिन है. कोहली अब वनडे फॉर्मेट में ही भारत के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही टी20 फॉर्मेट और फिर इस साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया में खेलने के बाद जितेश शर्मा ने दिनेश कार्तिक का क्यों लिया नाम?
सबसे ज्यादा वनडे शतक
विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने जबकि इसी साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्होंने एक और शतक लगाया. वनडे क्रिकेट में 51 शतक तक पहुंचना इस समय किसी और बल्लेबाज का असंभव सा लगता है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड
विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 21 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (20) को पीछे छोड़ दिया और यह असंभव है कि कोई भी उनके करीब पहुंच पाएगा.
वनडे में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 10 वनडे शतक बनाए हैं और कोहली 9 (वेस्टइंडीज के खिलाफ) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं और 8 के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा दोहरे शतक
विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में सात दोहरे शतक लगाए हैं और ये सभी उन्होंने कप्तान के तौर पर बनाए हैं. कोहली किसी भी कप्तान से कहीं आगे हैं, उनके बाद दूसरे नबर पर ब्रायन लारा हैं जिनके नाम पांच दोहरे शतक हैं.
दो कैलेंडर सालों में तीन से अधिक दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल सात में से तीन दोहरे शतक 2016 और 2017 में लगाए.
हरमनप्रीत ने बनवाया स्पेशल टैटू, बोलीं- यह हमेशा के लिए मेरी स्किन...
ADVERTISEMENT










