सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के साथ जितेश शर्मा पूरे एशिया कप के दौरान बाहर बैठे रहे. संजू सैमसन को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 से बाहर किया गया तो उनकी जगह खेलने वाले जितेश ने 13 गेंद में 23 रन बनाए और टीम इंडिया को जिताकर नाबाद लौटे. जितेश ने काफी समय बाद टीम इंडिया में मौका मिलने को लेकर दिनेश कार्तिक को स्पेशल थैंक्स बोलते हुए कहा कि सब कुछ उनकी वजह से है क्योंकि उन्होंने मेरे साथकाफी काम किया है.
जब मुझे पता चला कि मैं अगला मैच खेलने वाला हूं तो मैं बहुत उत्साहित था क्योंकि मैं कई दिनों के बाद कोई मैच खेल रहा था. मैं जितना हो सके शांत और संयमित रहने की कोशिश कर रहा था और चीज़ों को अपने कंट्रोल में रखना चाहता था. दिनेश कार्तिक का स्पेशल थैंक्स क्योंकि उन्होंने मेरे साथ बहुत काम किया है.
जितेश शर्मा ने आगे कहा,
दिनेश कार्तिक की वजह से ही मैं मौका मिलने पर अपने शॉट्स काफी आसानी से खेल सका. मैं बस दिखाना चाहता था कि मैं डोमिनेट करने आया हूं. मैं नया बैटर हूं और इस सीरीज में मेरा पहला मैच है, इसका ये मतलब नहीं है कि मैं हिट करने के लिए टाइम लूंगा. मैंने अपना अच्छा इंटेंट दिखाया तो रन आसानी से आये.
तीन महीने बाद मैच खेले जितेश शर्मा
जितेश शर्मा की बात करें तो आरसीबी के लिए जून माह में आईपीएल चैंपियन बनने के बाद वह पहली बार मैदान में बल्ला लेकर उतरे. जितेश टीम इंडिया की बेंच में पूरे एशिया कप में बैठे रहे और तीन महीने बाद कोई टी20 मैच खेले. जितेश भारत के लिए अभी तक 10 टी20 मैचों की आठ पारियों में 17.42 की औसत से 122 रन बना चुके हैं. जिसमें 35 रन की पारी उनकी बेस्ट रही है. अब देखना होगा कि जितेश को छह नवंबर को होने वाले चौथे टी20 में जगह मिलती है या नहीं.
ये भी पढ़ें :-

