विराट कोहली की इंस्टाग्राम पर वापसी, रातभर गायब रहने के बाद फिर से एक्टिव हुआ अकाउंट

Virat Kohli Instagram Account : विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक ही दिखना बंद हो गया था. उनके अकाउंट को सर्च करने पर 'यह पेज उपलब्ध नहीं है' का मैसेज दिखाई दे रहा था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक ही दिखना बंद हो गया था (pc: getty)

Story Highlights:

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 274 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स.

कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले एशियाई व्यक्ति हैं.

Virat Kohli Instagram Account : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट रात भर गायब रहने के बाद शुक्रवार सुबह फिर से एक्टिव हो गया है. 270 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स वाला कोहली का वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट बीती रात अचानक प्लेटफॉर्म से गायब हो गया था. दुनिया के सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट में से एक कोहली के अचानक प्लेटफॉर्म से गायब होने से अटकलों का बाजार गर्म होने लगा था. फैंस के बीच भी खलबली मच गई थी. सिर्फ कोहली का ही अकाउंट गायब नहीं हुआ था. उनके भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी उसी समय डिएक्टिवेट पाया गया.

कोहली का अकाउंट शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे फिर से दिखने लगा. गुरुवार देर रात @virat.kohli हैंडल को सर्च करने स्टैंडर्ड एरर मैसेज मिल रहे थे कि यह पेज उपलब्ध नहीं है या लिंक टूटा हुआ हो सकता है. 

RCB ने यूपी वॉरियर्ज को 8 विकेट से मात देकर फाइनल में बनाई जगह

कोहली का इंस्टाग्राम से अचानक गायब होना ऐसे समय पर होना इसलिए भी अजीब है, क्योंकि इस वक्त वह शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. कोहली ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खुद डिएक्टिवेट कर दिया है या फिर इंस्टाग्राम ने इसे सस्पेंड कर दिया है, इस बारे में अभी तक कोई अध‍िकारिक पुष्ट‍ि नहीं हुई है. 

अनुष्का शर्मा से सवाल 
 

यह टाइमिंग खास तौर पर अजीब है, क्योंकि कोहली शानदार फ़ॉर्म में हैं, और हाल ही में इस महीने की शुरुआत में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 124 रनों की शानदार पारी के बाद ICC ODI बैटिंग रैंकिंग में नंबर एक का स्थान फिर से हासिल किया है. विराट का X (पहले ट्विटर) पर प्रोफाइल एक्टिव है, हालांकि उन्होंने अभी तक कोई सफाई नहीं दी है. कोहली ने तो इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. ऐसे में अब फैंस उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा से इसकी वजह पूछ रहे हैं.  

ऑफिशियल बयान का इंतजार


कोहली के मैनेजमेंट या मेटा की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान न आने की वजह से इंटरनेट पर अटकलों का दौर शुरू हो चुका है.  कोहली के अकाउंट को सोशल मीडिया पर इन दिनों चल रहे पेंगुइन मीम ट्रेंड से जोड़ा जाने लगा. पेंगुइन को इंटरनेट से दूर जाते हुए दिखाने वाले मीम्स को कोहली की खाली प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट के साथ जोड़ा गया है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्टार क्रिकेटर ने बस डिजिटल शोर से दूर रहने का फैसला किया है. कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले एशियाई व्यक्ति हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share