विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी तय, DDCA ने शुरू की तैयारी, फैंस को फ्री में मिलेगी एंट्री, जानें कैसे मिलेगा टिकट?

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के अब रणजी ट्रॉफी में वापसी लगभग तय हो चुकी है और वह 30 जनवरी से होने वाले मैच में खेलते नजर आएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli

विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी

13 साल बाद कोहली खेलेंगे रणजी मैच

कोहली के लिए DDCA ने शुरू की तैयारी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के अब रणजी ट्रॉफी में वापसी तय नजर आ रही है. 30 जनवरी से दिल्ली की टीम को अपने घरेलू अरुण जेटली मैदान में रेलवे की टीम का सामना करना है और इसके लिए विराट कोहली की वापसी लगभग तय नजर आने लगी है. जिसको लेकर दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन (डीडीसीए) ने काम शुरू कर दिया है और 10 हजार फैंस को फ्री में टिकट दिए जा सकते हैं. 

13 साल बाद कोहली की रणजी में वापसी 


विराट कोहली अब रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हैं तो वह 13 साल बाद रणजी का कोई मैच खेलते नजर आएंगे. इससे पहले कोहली ने गाजियाबाद के मैदान में उत्तर प्रदेश के सामने पिछला रणजी मैच साल 2012 में खेला था. अब विराट कोहली की वापसी हो रही है तो डीडीसीए ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. 

10 हजार फैंस को फ्री में मिलेगी टिकट 


डीडीसीए ने विराट कोहली के खेलने को लेकर स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. जबकि 10 हजार फैंस के लिए बैठने की व्यवस्था की जा रही है. नॉर्थ एंड और ओल्ड क्लब हाउस फैंस के लिए खोले जाएंगे. अगर जरूरत पड़ी तो फिर बाकी स्टैंड के ग्राउंड फ्लोर भी खोले जाएंगे. डीडीसीए ने ये भी बताया कि इसके लिए फैंस से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा और फ्री में टिकट दिए जाएंगे. 

गर्दन में दर्द के चलते नहीं खेले पिछला मैच 


विराट कोहली की बात करें तो वह बीते सप्ताह दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच मुकाबले में भी वापसी कर सकते थे. लेकिन कोहली ने गर्दन में चोट के चलते खेलने से मना कर दिया था. मगर अब कोहली फिट नजर आ रहे हैं और उन्होंने मुंबई में संजय बांगर के साथ अभ्यास भी किया था. इसका वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, उसके बाद कोहली के रणजी ट्रॉफी मैच खेलने की चर्चा तेज हो चली है. दिल्ली की टीम रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन का अंतिम मुकाबला अब रेलवे के खिलाफ अरुण जेटली मैदान में खेलती हुई नजर आएगी. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share