ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा और विराट कोहली इंटरनेशनल टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. वह अब भारत के लिए वनडे क्रिकेट के लिए ही उपलब्ध रहेंगे. हालांकि दोनों के वनडे से भी संन्यास की लगातार अटकलें लग रही हैं. इस बीच दोनों ही धुरंधरों का नाम बुधवार को जारी आईसीसी की लेटेस्ट टॉप 100 वनडे रैंकिंग से गायब नजर आया. कुछ दिन दोनों टॉप पांच में थे, मगर अचानक ही दोनों टॉप 100 में भी नजर नहीं आए, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. अचानक दोनों धुरंधरों के टॉप 100 से बाहर होने की वजह अब सामने आ गई है.
'मैं सोशल मीडिया पर ध्यान नहीं देता', टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला खिलाड़ी, चेन्नई में बरपाएगा कहर!
एक सप्ताह पहले ही रोहित दुनिया के दूसरे और कोहली चौथे नंबर पर थे, मगर 20 अगस्त के अपडेट वनडे रैंकिंग के अनुसार दोनों में से कोई भी खिलाड़ी टॉप 100 में भी नहीं है, जिससे सोशल मीडिया पर एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं. दरअसल रैंकिंग टेबल में गलती की वजह से टॉप 100 से दोनों का नाम गायक हुआ. जिसे बाद में आईसीसी ने सुधार लिया गया.
चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे कोहली और रोहित
रोहित और कोहली दोनों ने भारत के पिछला वनडे मैच फरवरी 2025 में यूएई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था, जहां उन्होंने भारत के खिताबी अभियान में अहम भूमिका निभाई थी. रोहित ने फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेली, जिससे भारत एक दशक में अपनी पहली आईसीसी वनडे ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा. कोहली भी ग्रुप स्टेज के दौरान शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खासकर स्पिनरों के अनुकूल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय पारी को संभाला. पिछले सप्ताह के अपडेट तक रोहित आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुभमन गिल के बाद दूसरे स्थान पर थे, जबकि कोहली 736 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर थे. बुधवार की रैंकिंग के बाद बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं.
टॉप 100 में भारतीय बल्लेबाज
टॉप 100 वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो शुभमन गिल 784 रेटिंग के साथ टॉप पर है. श्रेयस अय्यर 704 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर, केएल राहुल 638 रेटिंग के साथ 13वें स्थान पर, इशान किशन 479 रेटिंग के साथ 73वें स्थान पर, हार्दिक पंड्या 438 रेटिंग के साथ 96वें स्थान पर हैं.
ADVERTISEMENT