सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2025 के बाद से क्रिकेट से दूर हैं. वे टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. अब केवल वनडे खेलते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को अक्टूबर में वनडे फॉर्मेट खेलना है. इसके लिए विराट कोहली ने तैयारी शुरू कर दी. वे गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने 8 अगस्त को सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में जानकारी दी. अभी विराट कोहली लंदन में रह रहे हैं और वहीं पर उन्होंने प्रैक्टिस का आगाज किया.
ADVERTISEMENT
36 साल के कोहली ने इंस्टाग्राम पर गुजरात के असिस्टेंट कोच नईम अमीन के साथ प्रैक्टिस की तस्वीर पोस्ट की. इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'बैटिंग में मदद करने के लिए शुक्रिया भाई. आपसे मिलकर हमेशा अच्छा लगता है.' कोहली की 8 अगस्त को एक दूसरी तस्वीर भी सामने आई थी. इसमें वह सफेद दाढ़ी में दिख रहे थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर बात चल निकली कि क्या वह रिटायर होने वाले हैं.
कोहली-रोहित के भविष्य पर होगा फैसला?
पिछले दिनों एक रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड कोहली और रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर जल्द ही फैसला ले सकते हैं. ये दोनों 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. लेकिन ऐसा होना मुश्किल लग रहा है. सेलेक्टर्स जल्द ही दोनों सितारों से बात कर सकते हैं. हालांकि अभी तक बोर्ड और सेलेक्टर्स की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. कोहली और रोहित दोनों ने जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद मई 2025 में दोनों ने कुछ दिनों के अंतर में टेस्ट भी छोड़ दिया.
टीम इंडिया को कब खेलना है वनडे सीरीज?
भारतीय टीम को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेलना है. भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जबकि साउथ अफ्रीका से घर पर ही खेलना है. दोनों टीमों से तीन-तीन मैच खेले जाने हैं. इसके बाद अगले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के साथ उसे तीन वनडे खेलने हैं.
संजू सैमसन ने छोड़ा राजस्थान का साथ तो कौन होगा उनका अगला कप्तान? ये 3 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे
ADVERTISEMENT