IND vs BAN : विराट कोहली की टीम ने भारत-बांग्लादेश मैच से पहले दर्ज की जीत, टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप में ये क्या हुआ ? देखें Video

IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के मैदान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से होगा और इससे पहले विराट कोहली की टीम ने दर्ज की स्पेशल जीत.

Profile

Shubham Pandey

IND vs BAN टेस्ट मैच से पहले फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली (फोटो क्रेडिट -बीसीसीआई)

IND vs BAN टेस्ट मैच से पहले फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली (फोटो क्रेडिट -बीसीसीआई)

Highlights:

IND vs BAN : भारत-बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से होगा पहला टेस्ट

IND vs BAN : विराट कोहली की टीम ने ट्रेनिंग में दर्ज की जीत

IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के मैदान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग में भी दमखम लगा रहे हैं. इसी बीच बीसीसीआई ने 16 सितंबर को टीम इंडिया की ट्रेनिंग का एक वीडियो जारी किया. जिसमें फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने बताया कि कैसे विराट कोहली की टीम ने शानदार जीत दर्ज की है.

 

विराट कोहली की टीम जीती

 

चेन्नई के उमस से भरे मैदान और गर्मी के बीच खिलाड़ियों ने जमकर फील्डिंग सेशन के ड्रिल्स किए. इसमें भारत के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने बीसीसीआई से बातचीत में कहा,

 

फील्डिंग के इस सेशन में हमारा प्लान सभी खिलाड़ियों को साथ में रखना था. इसके दो लेवल थे और पहले सेशन में उमस को देखते हुए खिलाड़ियों ने आपस में कंपटीशन किया. हमने टीम को दो ग्रुप में बांटा था और कैच लेने का कंपटीशन करवाया. जिस टीम ने फील्डिंग के दौरान कम गलतियां कि उसे विजेता घोषित किया गया. आज के सेशन में विराट कोहली की टीम ने जीत हासिल की और गर्मी को देखते हुए कुल मिलाकर हमारा सेशन काफी शानदार रहा.

 

 

भारत को खेलने हैं 10 टेस्ट मैच 


बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद पहली बार जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी जहां मैदान में रेड बॉल से खेलते नजर आएंगे. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी भी अब टेस्ट क्रिकेट में फिर से अपना दमखम साबित करने उतरेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जबकि इसके बाद टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तानी बैटर तमतमाया! इमाम उल हक OUT होने के बाद हुए बेकाबू, पहले पटका बल्ला और फिर दे मारा...VIDEO

गौतम गंभीर ने रोहित-विराट और धोनी को रखा बाहर, अपनी ऑल टाइम IPL XI में इन खिलाड़ियों को दी जगह

IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया की बड़ी टेंशन! बुमराह के सामने नेट्स में यशस्वी जायसवाल हुए ढेर तो कोहली ने…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share