विराट कोहली का एक और वीडियो वायरल, लंदन में लोकल लोगों संग बात करते हुए आए नजर, साथ में दिखीं अनुष्का

विराट कोहली को लंदन की सड़कों पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ देखा गया. विराट कोहली इस दौरान लोकल लोगों संग बात कर रहे थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Story Highlights:

विराट कोहली को लंदन के स्ट्रीट पर देखा गया

विराट इस दौरान अनुष्का शर्मा के साथ थे

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने दो बच्चों, वामिका और अकाय के साथ लंदन में रह रहे हैं. दिल्ली की गलियों से निकलकर क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाने वाले इस खिलाड़ी ने कुछ समय पहले लंदन को अपना नया घर बनाया. आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद से वे भारत वापस नहीं आए. पिछले महीने लंदन में अपने पुराने दोस्त और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के एक कार्यक्रम में कोहली को आखिरी बार पब्लिक के बीच देखा गया था.

एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम कितनी है मजबूत, यहां जानें गिल, जायसवाल, सैमसन और बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे विराट

कोहली जल्द ही अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं. हाल ही में वे अनुष्का के साथ लंदन की सैर करते नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कोहली को लोकल लोगों से हंसी-मजाक और गपशप करते देखा गया.  कोहली ने 4 जून, 2025 को अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की. इसके बाद, 12 मई, 2025 को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी दी.

टेस्ट करियर में उनका जवाब नहीं

बता दें कि 14 साल के टेस्ट करियर में विराट ने 123 टेस्ट मैच खेले. 30 शतकों और 31 अर्धशतकों की बदौलत उन्होंने 9230 रन जोड़े. वे भारत के लिए टेस्ट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड भी उनके नाम रहा. कोहली की कप्तानी में भारत ने 2014 से 2021 तक 68 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 40 में जीत हासिल की. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कई ऐतिहासिक जीत दर्ज कीं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,500 से ज्यादा रन बना चुके कोहली ने पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था. 29 जून, 2024 को टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराया. उस मौके पर कोहली ने ऐलान किया कि वे अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से हट रहे हैं.

बता दें कि, अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली के पास एक और रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. वे श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर वनडे में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बन सकते हैं. संगकारा ने 404 वनडे में 14,234 रन बनाए, जबकि कोहली के नाम 302 वनडे में 14,181 रन हैं. उन्हें इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 54 रनों की जरूरत है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share