विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के तुरंत बाद संत प्रेमानंद का आर्शीवाद लेने के लिए वृंदावन पहुंच गए हैं. कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मंगलवार को श्री राधाकेलीकुंच पहुंचे. कोहली और अनुष्का आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए अक्सर जाते रहते हैं. वह इसी साल जनवरी में भी वृंदावन आए थे और उससे पहले जनवरी 2023 में संत प्रेमानंद का आर्शीवाद लेने आए थे.
ADVERTISEMENT
'हमें वैन में बैठाया, वहां पागलपन था…', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया कैसे पंजाब-दिल्ली के प्लेयर्स को धर्मशाला से निकाला
दिग्गज बल्लेबाज कोहली ने बीते दिन ही अपने 14 साल के शानदार टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया. अपने टेस्ट करियर में 36 साल के कोहली ने 123 मैच खेले, जिसमें 210 पारियों में 46.85 की औसत से 30 सेंचुरी और 31 फिफ्टी समेत 9230 रन बनाए, जिसमें उनकी सबसे शानदार पारी नॉटआउट 254 रन की रही.वह सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) के बाद इस फॉर्मेट में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की प्रेमानंद महाराज से क्या बातचीत हुई? Video आया सामने
कोहली का टेस्ट करियर
कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. हालांकि उनका पहला टेस्ट दौरा पांच पारियों में सिर्फ 76 रन बनाकर बेहद निराशाजनक रहा था, लेकिन उसके बाद कोहली ने आने वाले दिनों में कुछ कमाल की पारी खेलकर टीम में अपने पैर जमाए. टेस्ट खिलाड़ी के रूप में वह साल 2012 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले शतक से चमके. उन्होंने 213 गेंदों में 116 रन बनाए. 2016 से 2019 का दौर कोहली के लिए सबसे शानदार समय रहा, जिसमें उन्होंने 43 टेस्ट में 66.79 की औसत से 4208 रन बनाए, जिसमें 69 पारियों में 16 शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नॉटआउट 254 रहा.
इसमें सात दोहरे शतक भी शामिल हैं, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी कप्तान के बनाए सबसे ज्यादा दोहरे शतक हैं. हालांकि उनके के लिए 2020 का दशक बहुत अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने 39 टेस्ट मैचों में 30.72 की औसत से सिर्फ 2028 रन बनाए, जिसमें 69 पारियों में सिर्फ तीन शतक और नौ अर्द्धशतक शामिल हैं. उनके आंकड़ों 2023 से और सुधरे, जहां उन्होंने आठ टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 55.91 की औसत से 671 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्द्धशतक शामिल है.
ADVERTISEMENT