इंग्लैंड और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 2019 में RCB विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर पार्थिव पटेल को कप्तान बनाने के करीब था. मोईन ने स्पोर्ट्सतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि गैरी कर्स्टन के कोच रहते हुए पार्थिव को कप्तान बनाने की पूरी तैयारी थी.
ADVERTISEMENT
'मेरे बेटे को रेगुलर मौके नहीं मिलते', वाशिंगटन सुंदर ने बेटे के शतक के बाद सेलेक्शन प्रोसेस पर उठाए सवाल
मोईन का खुलासा
मोईन 2019-2020 तक RCB का हिस्सा थे, इसके बाद वे चेन्नई सुपर किंग्स में गए, जहां उन्होंने अपने करियर का सबसे शानदार समय बिताया. विराट कोहली RCB के सबसे लंबे समय तक कप्तान रहे. उन्होंने 2011 में कुछ मैचों में कप्तानी की और 2013 में डेनियल वेटोरी से कप्तानी संभाली. कोहली ने 2021 तक यह भूमिका निभाई, लेकिन वर्कलोड के कारण उन्होंने कप्तानी छोड़ दी.
मोईन ने कहा, “हां, मुझे लगता है कि पार्थिव को कप्तान बनाने की बात थी. गैरी कर्स्टन के समय, मेरे पहले साल के बाद, पार्थिव कप्तानी के लिए तैयार थे. उनका क्रिकेट दिमाग शानदार था.” उन्होंने बताया कि उस समय यह चर्चा जोरों पर थी, लेकिन यह योजना क्यों नहीं बनी, यह स्पष्ट नहीं है.
कोहली ने 2016 में RCB को फाइनल तक पहुंचाया, लेकिन इसके बाद टीम को लगातार असफलता मिली. 2017 और 2019 में RCB पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही, जबकि 2018 में छठे स्थान पर. कोहली की बल्लेबाजी शानदार रही, लेकिन दो बार आखिरी स्थान पर रहने के बाद उनकी कप्तानी पर सवाल उठे. 2020 में कोच साइमन कैटिच के साथ कोहली ने टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया.
2021 में कोहली के हटने के बाद फाफ डु प्लेसी को कप्तानी सौंपी गई. 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने पहली बार IPL खिताब जीता. कोहली ने 15 मैचों में 657 रन बनाकर और रजत को मेंटोर करके अहम भूमिका निभाई. दूसरी ओर, पार्थिव पटेल 2019 के बाद IPL में नहीं खेले. उन्होंने 139 मैचों में 2,848 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स व मुंबई इंडियंस के साथ खिताब जीते. 2025 में पार्थिव गुजरात टाइटंस के मेंटोर बने.
ADVERTISEMENT