'विराट कोहली को ये सब पता था, उन्होंने ही किया होगा', मोहम्मद शमी ने पूर्व कप्तान को ठहराया जिम्मेदार, ये है मामला

मोहम्मद शमी ने कहा कि टीम इंडिया में उनका निकनेम लाला है और विराट कोहली ने ही ये किया होगा. वही इस तरह की चीजें करते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली और मोहम्मद शमी

Story Highlights:

मोहम्मद शमी ने कोहली पर बड़ा बयान दिया है

शमी ने कहा कि कोहली ने ही मेरा निकनेम लाला रखा होगा

टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम में अपने निकनेम को लेकर बड़ा खुलासा किया है. शमी ने कहा कि विराट कोहली ही इस तरह का काम कर सकते हैं. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शमी ने कहा कि, उन्हें नहीं पता कि उनका निकनेम लाला कैसे पड़ा और किसने दिया. लेकिन इसके पीछे जरूर विराट कोहली का हाथ है.

एशिया कप 2025 से ठीक पहले शुभमन गिल की हेल्थ पर आई बड़ी अपडेट, ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आई सामने

शमी ने कहा कि, मुझे नहीं पता ये कब परमानेंट हो गया. शायद विराट ने ही किया है. वही इस तरह की चीजें करते हैं. मैं भी यही सोच रहा था कि ये लाला किस तरह का नाम है. शाहिद अफरीदी का भी नाम लाला है. लेकिन मुझे पता नहीं चल पाया है कि ये नाम कैसे पड़ा. लाला वो लोग होते हैं तो जो आभूषण का काम करते हैं. जब आप टीम के भीतर आते हैं तो आपका नाम रखा जाता है. अगर आप किसी से बहस करते हैं तो आपको फिर उस नाम से बुलाया जाता है जिससे आप चिढ़े.

रोहित और विराट में कौन महान?

मोहम्मद शमी से यह भी पूछा गया कि उनके अनुसार सबसे अच्छे बल्लेबाज कौन हैं. तेज गेंदबाज ने मजाक में कहा कि अगर उन्हें चुनना होता तो वह खुद को चुनते. हालांकि, उन्होंने कोहली, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे नाम चुने. उन्होंने उभरते खिलाड़ियों में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का भी नाम लिया.

उसी इटरव्यू में, मोहम्मद शमी से पूछा गया कि क्या कोई ऐसा बल्लेबाज है जिसके खिलाफ गेंदबाजी करने से उन्हें डर लगता है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है जिसने उन्हें उस तरह का दबाव महसूस कराया हो. तेज गेंदबाज से यह भी पूछा गया कि आईपीएल में कोहली और रोहित में से किसके खिलाफ गेंदबाजी करना अधिक चुनौतीपूर्ण है. हालांकि, मोहम्मद शमी ने पूर्व भारतीय बैटर चेतेश्वर पुजारा को एक ऐसे बल्लेबाज के रूप में नामित किया जो उन्हें परेशान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली थे कि पुजारा उनकी टीम में थे.

पुजारा ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की. इस अनुभवी बल्लेबाज ने 103 टेस्ट में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने कहा, "अब तक मेरे सामने ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं आया जो मेरे सपनों में आए, या जिसके बारे में मुझे बहुत सोचना पड़े या मैच से पहले दबाव लेना पड़े. यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सेट है. दोनों (कोहली और रोहित) महान खिलाड़ी हैं, और दोनों भारतीय इतिहास में बड़े व्यक्तित्व हैं. उन्होंने अपने लिए नाम कमाया है."

टी20 वर्ल्ड कप 2026 नहीं जीत सकता भारत, पूर्व चीफ सेलेक्टर का चौंकाने वाला बयान, जानों क्यों कहा ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share