भारतीय क्रिकेटर स्मृति मांधना ने सगाई कर ली. म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ उनकी सगाई हुई. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों ने एकदूसरे को अंगूठी पहनाई. यह वही मैदान है जहां पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवंबर 2025 की शुरुआत में पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. स्मृति और पलाश लंबे समय से डेट कर रहे थे. दोनों ने रिलेशन में होने की जानकारी सार्वजनिक कर दी थी. महिला वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद भी दोनों साथ में मैदान पर दिखे थे.
ADVERTISEMENT
गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका के सामने एक और चुनौती, शेड्यूल में हुआ बदलाव
स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को होनी है. इस दौरान वर और वधू दोनों पक्षों के बीच एक क्रिकेट मैच भी रखा गया है. स्मृति की शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामना संदेश भेजा है.
पलाश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई का वीडियो पोस्ट किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'उसने हां कह दिया.' वीडियो में दिखाई देता है कि स्मृति की आंखों पर पट्टी बंधी होती है और पलाश हाथ पकड़कर उन्हें पिच के पास लेकर जाते हैं. इसके बाद मैदान की लाइट जलती है. स्मृति की आंखों से पट्टी हटाई जाती है और उनके चेहरे पर अचरज साफ दिखता है. फिर पलाश घुटने पर बैठकर उन्हें प्रपोज करते हैं. स्मृति के हां कहने पर दोनों एकदूसरे को अंगूठी पहना देते हैं.
इसके बाद पलाश की बहन पलक भी वहां पहुंचती है और कुछ दोस्त भी आ जाते हैं. पलाश उनके साथ नाचते दिखाई देते हैं.
स्मृति ने भी पोस्ट किया था वीडियो
इससे पहले जेमिमा रॉड्रिग्स ने 20 नवंबर को एक वीडियो पोस्ट किया था जिसके जरिए स्मृति की शादी की बात हुई थी. इस वीडियो में अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और श्रेयंका पाटिल भी दिखाई देती हैं. ये सभी 'लगे रहो मुन्नाभाई' फिल्म के गाने 'समझो हो ही गया' पर नाचती हुई दिखाई देती हैं. वीडियो के आखिर में स्मृति अंगूठी दिखाती है.
शुभमन की जगह कौन खेलेगा? पंत ने नहीं खोले पत्ते, बोले- जिसे खेलना है उसे...
ADVERTISEMENT










