वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में फिर बवाल हुआ है. इंडिया लेजेंड्स के कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है. दोनों देशों के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला रद्द हो सकता है लेकिन अब तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. भारतीय खिलाड़ियों ने साफ कह दिया है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ ये मुकाबला नहीं खेंलेगे. वहीं WCL के स्पॉन्सर भी भारत और पाकिस्तान मैच के खिलाफ हैं. हालांकि आयोजक यही कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी तरह दोनों देशों के बीच मुकाबला हो जाए.
ADVERTISEMENT
IND VS ENG: इंग्लैंड ने 5वें टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का किया ऐलान, बेन स्टोक्स- जोफ्रा आर्चर टीम से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली कमान
भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. टीम ने मंगलवार को 13.2 ओवरों में ही वेस्टइंडीज को हरा दिया था. इस जीत के साथ टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिला है. सूत्रों के हवाले से पहले ही ये पता चल गया था कि रिटायर्ड इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है. ये मुकाबला बर्मिंघम में खेला जाना है.
भारत पहले भी कर चुका है मना
बता दें कि इससे पहले भी ग्रुप स्टेज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान का विरोधी किया था. इस दौरान फैंस, पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना ने साफ कर दिया था कि वो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेंगे. अंत में फिर पूरी टीम ने मना कर दिया.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में पाकिस्तान ने पांच में से से चार मैच जीते और एक मैच बेनतीजा रहा. जिससे नौ अंक हासिल करके पाकिस्तान की टीम सबसे ऊपर थी. जबकि भारतीय चैंपियंस की टीम ने पांच में सिर्फ एक जीत के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. यही कारण है कि पहले स्थान की टीम का चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ सेमीफाइनल लगा तो इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला सामने आ गया.
भारत में हुए पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत अब किसी भी चीज में पाकिस्तान के साथ खड़ा नहीं होना चाहता. इस कड़ी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को भी फैंस बॉयकॉट करना चाहते हैं. एशिया कप 2025 के लिए जैसे ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का शेड्यूल सामने आया तबसे सभी ने बीसीसीआई को घेर लिया है.
ADVERTISEMENT