वेस्ट इंडीज का मजबूत पलटवार, बांग्लादेश को उसके घर में खदेड़कर जीती टी20 सीरीज

बांग्लादेश दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज हार के बाद वेस्ट इंडीज ने मजबूत पलटवार करते हुए टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shai Hope of West Indies

एक मैच में जीत दिलाने के बाद शे हॉप

Story Highlights:

वेस्ट इंडीज का बांग्लादेश दौरे पर धमाल

बांग्लादेश के सामने उसेक घर में जीती टी20 सीरीज

बांग्लादेश दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज हार के बाद वेस्ट इंडीज ने मजबूत पलटवार किया. वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी20 सीरीज के लगातार दूसरे मैच में हार का स्वाद चखाया. इसके साथ ही शे हॉप की कप्तानी वाली कैरेबियाई टीम ने बांग्लादेश के सामने उसके घर में तीन मैचों की टी2-0 सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया. दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज के लिए एथानाज (52) और हॉप (55) ने फिफ्टी जड़ी. इसके बाद 150 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश की टीम रोमारियो शेफर्ड और अकील होसैन (3-3 विकेट) की गेंदबाजी के आगे हासिल नहीं कर सकी.

वेस्ट इंडीज ने कितने रन बनाये ?

चट्टोग्राम के मैदान में पहले खेलने उतरी वेस्ट इंडीज के लिए सलामी बैटर एलिक एथानाज ने 33 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 52 रन बनाए. जबकि उनके साथ नंबर तीन पर आने वाले कप्तान शे हॉप ने भी 36 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 55 रन की पारी खेली. लेकिन इन दोनों के अलावा बाकि कोई बैटर कुछ खास नहीं कर सका. जिससे वेस्ट इंडीज की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 149 रनका टोटल बनाया. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक तीन विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने झटके.

बांग्लादेश की टीम कितने रन से हारी ?

150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के भी सलामी बैटर तंजिद हसन ने तो छोर संभाले रखा. लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते चले गए. जिससे हसन ने तो 48 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 61 रन बनाकर जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन बाकि किसी का साथ नहीं मिलने से उनकी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 135 रन ही बना सकी. इस तरह वेस्ट इंडीज ने 14 रन की जीत से तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया. वेस्ट इंडीज के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन-तीन विकेट रोमारियो और अकील होसैन ने चटकाए.

ये भी पढ़ें :- 

लॉरा वूलवार्ट के शतक से साउथ अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह, इंग्लैंड का टूटा सपना

इंग्लैंड को हराने से साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वूलवार्ट की 8 साल बाद बुझी बदले की आग, कहा - पिछली दो बार...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share