वेस्टइंडीज के 7 क्रिकेटर्स चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ने के लिए तैयार हैं. ये खिलाड़ी टीम की एकेडमी का हिस्सा बनेंगे इस दौरान सभी क्रिकेटर्स दो हफ्ते की ट्रेनिंग करेंगे जिसकी शुरुआत 1 दिसंबर से होगी. इसका ऐलान क्रिकेट वेस्टइंडीज ने किया है. वेस्टइंडीज एकेडमी के हेड कोच रमेश सुबासिंघे और असिस्टेंट कोच रोहन नर्स भी इन खिलाड़ियों के साथ 29 नवंबर को भारत के लिए उड़ान भरेंगे.
ADVERTISEMENT
खिलाड़ियों के साथ स्टाफ भी होंगे शामिल
चयनित खिलाड़ियों में तीन कॉन्ट्रैक्टेड फ्रेंचाइज खिलाड़ी हैं जिसमें किर्क मैकेंजी, मैथ्यू नंदू और केविन विकम के साथ-साथ वेस्टइंडीज एकेडमी के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी टेडी बिशप और ज्वेल एंड्रयू और वेस्टइंडीज के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी जॉर्डन जॉनसन और एकीम ऑगस्टे शामिल हैं. क्रिकेट निदेशक, माइल्स बैसकॉम्ब ने कहा कि, "चेन्नई एकेडमी इन सात बल्लेबाजों की मेजबानी करेगी और उन्हें स्पिनिंग परिस्थितियों से निपटने के कौशल और अनुभव से लैस करने का लक्ष्य रखेगी.
उन्होंने आगे कहा कि, "हमारे कोच यह सुनिश्चित करने के लिए मौजूद रहेंगे कि इस समय में सीखी गई बातों को एकेडमी के माध्यम से क्षेत्र के अन्य खिलाड़ियों तक पहुंचाया जा सके." खिलाड़ी चेन्नई एकेडमी में अपने ट्रेनिंग के हिस्से के रूप में दो दिवसीय मैच और तीन सफेद गेंद के मुकाबलों में भाग लेंगे. वे चेन्नई एकेडमी के निदेशक श्रीराम कृष्णमूर्ति सहित अनुभवी कोचों के साथ काम करेंगे. बता दें कि इससे पहले भी भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों ने चेन्नई सुपर किंग्स की एकेडमी में ट्रेनिंग की थी. यहां इन खिलाड़ियों ने स्पिन को पढ़ने के लिए ट्रेनिंग की थी.
चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वाड
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रुतुराज गायकवाड़, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद
ये भी पढ़ें: