ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा रेप केस में फंसा वेस्टइंडीज का खिलाड़ी, कोच ने कहा- अभी आरोप ही है और आप जानते हैं कि…

West Indies vs Australia: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के बीच वेस्‍टइंडीज के स्‍टार पर रेप का गंभीर आरोप लगा है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

डैरेन सैमी

Story Highlights:

वेस्‍टइंडीज और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है.

वेस्‍टइंडीज के स्‍टार खिलाड़ी पर रेप का आरोप लगा है.

वेस्‍टइंडीज और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जास रही है. सीरीज  का पहला टेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलिया ने 159 रन से जीता और अब दोनों के बीच दूसरा मुकाबला तीन जुलाई से खेला जाएगा. रेप के आरोप में फंसा वेस्‍टइंडीज का स्‍टार खिलाड़ी भी इस सीरीज का हिस्‍सा है. दूसरे टेस्‍ट से पहले वेस्‍टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने रेप के आरोप में फंसे कैरेबियाई स्‍टार खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि इस मामले में न्याय जरूर होना चाहिए, लेकिन इसके लिए सही प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए. 

IND vs ENG: 'योगदान नहीं दे पाए...', शुभमन गिल ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट से पहले अपने ही टीममेट्स पर साधा निशाना

पिछले सप्‍ताह गयाना स्थित कैएटूर न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इस स्‍टार क्रिकेटर के खिलाफ कई महिलाओं ने रेप के आरोप लगाए है. दावा किया गया है कि कुछ अपराध 2023 से पहले के हैं.  सैमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले ग्रेनेडा में मीडिया से बातचीत में कहा-

मीडिया में जो कुछ चल रहा है, उससे हम सभी वाकिफ हैं.मैं अपने खिलाड़ियों के बहुत करीब हूं. मैंने उनसे बातचीत की है, यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनका मानसिक संतुलन अच्छा है. 

एक बात मैं कह सकता हूं कि हम न्याय में विश्वास करते हैं. हम एक ऐसी कम्‍यूनिटी हैं जो मानता है कि न्याय जरूर होना चाहिए. हालांकि इसकी एक प्रक्रिया है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव तरीके से समर्थन करना जारी रखेंगे कि उचित प्रक्रिया और सही प्रणाली का पालन किया जाए. एक क्रिकेट बोर्ड के रूप में मेरे लिए मुख्य कोच के रूप में मैं सभी के लिए न्याय चाहता हूं.

लेकिन, अभी तो ये सब आरोप हैं और हम न्याय सिस्टम को जानते हैं. आपको चीजों के सही तरीके से निपटने का इंतजार करना होगा. 

सैमी ने जब इस मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 

मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है. मैं इसका जवाब नहीं दे सकता.मुझे पूरा यकीन है कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, जैसा कि मैंने कहा, सही प्रक्रिया का पालन किया जाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share