केएल राहुल और केविन पीटरसन अक्सर मैदान पर एक दूसरे संग मजाक करते हैं. केविन पीटरसन फिलहाल कमेंट्री करते हैं और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हुए हैं. वहीं केएल राहुल ने भी लखनऊ को अलविदा कह दिल्ली के लिए साल 2025 का आईपीएल सीजन खेला. दोनों के बीच ड्रेसिंग रूम के भीतर खूब हंसी मजाक भी हुई. वहीं दोनों अक्सर एक दूसरे को ऑफ फील्ड ट्रोल करते रहते हैं.
ADVERTISEMENT
2 मैचों में 15 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी के सपोर्ट में उतरा हेड कोच
पीटरसन के पोस्ट पर मचा था बवाल
आईपीएल 2025 में केएल राहुल ने दिल्ली के लिए कुछ अच्छी पारियां खेलीं. ऐसे में पीटरसन ने उनकी तारीफ भी की. लेकिन एक बार पीटरसन ने केएल राहुल को आईपीएल कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद काफी ज्यादा विवाद हुआ. पीटरसन ने इस पोस्ट में लिखा था कि, केएल राहुल को पावरप्ले में बैटिंग करते देख सबसे बोरिंग लगता है.
राहुल ने भी किया था ट्रोल
बता दें कि इसके बाद केएल राहुल ने भी पीटरसन को ट्रोल किया था और कहा था कि कोई लीग स्टेज के मुकाबले के बीच कैसे छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव्स जा सकता है. हाल ही में एक पॉडकास्ट में बात करते हुए केएल राहुल ने कहा कि, कैसे उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने उन्हें एक बार यहां तक कह दिया था कि तुम पीटरसन के साथ सही व्यवहार नहीं करते हो. राहुल ने यहां ये भी कहा कि उन्होंने इंग्लैंड में जून में पीटरसन की पत्नी से इस मामले में बात भी की थी.
राहुल ने पॉडकास्ट में कहा कि, मेरे और उनके बीच में जंग अलग है. वो खेल को काफी ज्यादा पसंद करते हैं, वहीं वो खिलाड़ियों के बारे में बात करने से भी पीछे नहीं हटते. कई बार मैंने कुछ कहा है और दिल्ली कैपिटल्स की सोशल मीडिया टीम ने उसे पोस्ट कर दिया है. इसलिए मेरी पत्नी मुझसे ऐसा कह रही थी कि पीटरसन काफी अच्छे इंसान हैं, तुम्हें उनको लेकर ये सब नहीं कहना चाहिए.
राहुल ने जब पीटरसन की पत्नी से की शिकायत
बता दें कि 2 स्लॉगर्स पॉडकास्ट में बात करते हुए, राहुल ने कहा कि, जो चीजें वो मुझे कहते हैं उसमें आधी चीजें बाहर नहीं आती. लेकिन हमेशा वो मेरे पीछे पड़े रहते हैं. मैंने तो उनकी पत्नी से भी शिकायत की थी. इस दौरान हम यूके में थे. उन्होंने मुझे डिनर के लिए बुलाया था और मैंने कहा कि, अपने पति से आप कह देना कि वो मेरे पीछे न पड़े. वो बेहद रूड हैं मेरे साथ. बता दें कि राहुल ने इस साल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में कमाल की बैटिंग की और 10 पारी में 532 रन बनाए. इसमें उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए.
ADVERTISEMENT










