अफगानिस्तान के इन तीन क्रिकेटर्स की पाकिस्तानी हमलों में गई जान, एक को दिन में मिला था प्लेयर ऑफ दी मैच

पाकिस्तान ने 17 अक्टूबर की रात में अफगानिस्तान में हवाई हमले किए और इसमें पकतिका राज्य में आठ लोगों की जान गई जिनमें से तीन क्रिकेटर थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

afghanistan cricketers

Story Highlights:

अफगानिस्तान ने क्रिकेटर्स की मौत के बाद पाकिस्तान से ट्राई सीरीज खेलने से मना किया.

अफगानिस्तान के कई क्रिकेटर्स ने पाकिस्तानी हमलों की निंदा की है.

पाकिस्तान ने 17 अक्टूबर की रात को अफगानिस्तान पर हवाई हमले किए और इसमें तीन युवा क्रिकेटर्स समेत आठ लोगों की मौत हो गई. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी. उसने बताया कि कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून नाम के तीन क्रिकेटर्स की पकतिका राज्य के उरगुन जिले में हवाई हमलों में मौत हो गई. ये तीनों पकतिका की राजधानी शराना में जब एक दोस्ताना मुकाबले को खेलकर लौट रहे थे तब उन पर हमला हुआ. इस घटना के बाद अफगान बोर्ड ने नवंबर में पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज से नाम वापस ले लिया.

अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान के साथ ट्राई सीरीज खेलने से किया मना

पाकिस्तानी हमलों में जिन तीन क्रिकेटर्स की जान गई वे तीनों युवा थे और अफगान बोर्ड की योजनाओं का हिस्सा थे. जान लेते हैं कि जान गंवाने वाले क्रिकेटर कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून कौन थे.

कबीर आगा- कबीर के नाम से पुकारे जाने वाले इस क्रिकेटर ने दिन में ही मैच के दौरान प्लेयर ऑफ दी मैच का अवार्ड जीता था. उनका खेल देखने के बाद एक स्थानीय पत्रकार ने उनके बारे में कहा था कि वह जबरदस्त खिलाड़ी हैं. कबीर ने घरेलू स्तर पर स्थानीय क्लब्स के लिए मैच खेले थे. हाल ही में वह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आयोजित सदर्न क्रिकेट कमिटी के टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज थे और तूफानी अंदाज में खेलने के लिए मशहूर थे. जिलास्तरीय लीग्स में उन्होंने लगातार प्रदर्शन किया था. बताया जाता है कि उन्हें 2026 में अफगानिस्तान अंडर-23 प्रॉविंशियल कैंप में चुना जाना था.

सिबगतुल्लाह- वह पकतिका से आने वाले मीडियम पेसर गेंदबाज थे. वह उरगुन वॉरियर्स के लिए खेला करते थे. सिबगतुल्लाह अपनी कमाल की इनस्विंग बॉलिंग के लिए जाने जाते थे. उन्होंने पिछले साल पकतिका प्रीमियर लीग में भी खेले थे. 

हारून- उन्होंने पकतिका के घरेलू क्रिकेट में ऑलराउंडर के रूप में पहचान बनाई थी. उन्होंने कई लोकल टी20 और टेप बॉल लीग में खेलते हुए खेल से धूम मचाई. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर थे. हारून ने हाल ही में एक प्रॉविंशियल कैंप में हिस्सा लिया था. उन्हें उरगुन जिले के सबसे विविधता भरे युवा खिलाड़ियों में गिना जाता था. वह क्रिकेट के साथ ही स्थानीय कॉलेज में पढ़ाई भी कर रहे थे.

'सोशल मीडिया छोड़ दो', बांग्लादेशी खिलाड़ियों को गालियां पड़ने के बाद मिला फरमान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share