कौन हैं मनन बशीर? बुल्गारिया का क्रिकेटर जिसने एक ओवर में ठोके 6 छक्के, युवराज- पोलार्ड की लिस्ट में शामिल

बुल्गारिया के मनन बशीर ने जिब्राल्टर के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के ठोक नया इतिहास बना दिया है. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बुल्गारिया के मनन बशीर

Story Highlights:

मनन बशीर ने एक ओवर में 6 छक्के लगा दिए हैं

मनन ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी हैं

बुल्गारिया के क्रिकेटर मनन बशीर ने क्रिकेट इतिहास में एक नया कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़कर युवराज सिंह और हर्शल गिब्स जैसे दिग्गजों की बराबरी की है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह क्रिकेट इतिहास के केवल छठे बल्लेबाज हैं. मनन बशीर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जिन्होंने अपने करियर में अब तक 175 छक्के लगाए हैं और प्रति मैच औसतन 2.0 छक्के जड़ते हैं.

बैकफुट पर थी इंग्लैंड की टीम, ड्रेसिंग रूम में उबासी लेते हुए नजर आए बेन स्टोक्स, बुरी तरह हुए ट्रोल, VIDEO

6 छक्के लगाने वाले यूरोप के पहले खिलाड़ी बने मनन

यह शानदार प्रदर्शन 2025 में ईसीएन बुल्गारिया टी20 सीरीज के दौरान जिब्राल्टर के खिलाफ एक मैच में देखने को मिला. बुल्गारिया की पारी के 16वें ओवर में, जब इसा जरू क्रीज पर जमे हुए थे और मनन बशीर उनके साथी थे. तभी जिब्राल्टर के कप्तान इयान लैटिन ने कबीर मिरपुरी को गेंदबाजी के लिए उतारा. यह फैसला जिब्राल्टर के लिए भारी पड़ गया, क्योंकि मिरपुरी के तीसरे ओवर में बशीर ने लगातार छह गेंदों पर छक्के जड़ दिए, जिससे जिब्राल्टर की गेंदबाजी रणनीति तहस-नहस हो गई.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

हर्शल गिब्स बनाम नीदरलैंड, 2007
युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड, 2007
कायरन पोलार्ड बनाम श्रीलंका, 2021
जसकरण मल्होत्रा बनाम पापुआ न्यू गिनी, 2021
दीपेंद्र सिंह ऐरी बनाम कतर, 2024
मनन बशीर बनाम जिब्राल्टर, 2025

मनन बशीर एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं, जो हाल के टी20 मैचों में कई बार बाउंड्री पार करने की अपनी क्षमता दिखा चुके हैं. इस ऐतिहासिक छह-छक्कों की उपलब्धि ने न केवल बुल्गारिया को एक शानदार जीत दिलाई, बल्कि बशीर का नाम भी क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर दिया.

सभी फॉर्मेट में, बशीर इस अद्भुत उपलब्धि को हासिल करने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, वह ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी हैं और यूरोप के पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया.

बेन डकेट का विकेट लेने के बाद गुस्से से तिलमिलाए सिराज, टकराए कंधे और चेहरे पर घूरते हुए मनाया जश्न, ICC दे सकती है सजा, जानें पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share