'हर मैच और सीरीज पर नजर होगी', क्या रोहित शर्मा खेलेंगे 2027 वनडे वर्ल्ड कप? पूर्व भारतीय क्रिकेटर बोला- अब मैदान सभी के लिए बराबर है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के ऐलान के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या रोहित शर्मा साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे. इसपर मोहम्मद कैफ ने कहा कि अब हर सीरीज और हर मैच देखा जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अर्धशतक लगाने के बाद रोहित शर्मा का रिएक्शन

Story Highlights:

मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है

कैफ ने कहा कि अब हर सीरीज और हर मैच मायने रखेगा

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया 19 अक्टूबर से तीन वनडे और पांच टी20 मैचों में आमने-सामने होंगे. इस सीरीज से पहले, बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा की. सबसे बड़ा बदलाव यह रहा कि स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया जिन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली.

टीम इंडिया के बीते एक साल में बदले छह कप्तान और उपकप्तान, जानिए कौन-कौन बना लीडर

क्या रोहित खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप?

रोहित को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद सवाल उठे कि क्या वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में होंगे? इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि अब रोहित का चयन हर मैच और सीरीज के आधार पर होगा.

क्या बोले मोहम्मद कैफ?

कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, “अब रोहित के लिए हर मैच और सीरीज मायने रखेगी. सभी के लिए मौके बराबर हैं. अब यह भी देखना होगा कि वह कितना खेलना चाहते हैं. एक खिलाड़ी जब कप्तानी का स्वाद चख लेता है, आठ महीनों में दो ट्रॉफी जीतने का अनुभव लेता है, तो उसका मन सिर्फ बल्लेबाजी में नहीं लगता. रोहित अब एक लीडर बन चुके हैं, जो टीम को संभालते हैं, खिलाड़ियों का चयन करते हैं, बड़े भाई की तरह उनका ध्यान रखते हैं और खेल में रणनीति बनाकर बदलाव करते हैं.”

कैफ ने शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाए जाने पर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि गिल को इतनी जल्दी कप्तानी देना ठीक नहीं था. वह रोहित से और सीख सकते थे.

कैफ ने कहा, “यह गिल के लिए नुकसान की बात है. अगर गिल रोहित के साथ छह महीने और बिताते तो वह कप्तानी की बारीकियां सीख सकते थे. हाल ही में आईपीएल में गिल ने कप्तानी की थी और उनकी टीम शुरू में टॉप पर थी. लेकिन जब दबाव आया, तो आखिरी तीन मैच हार गए.”

ऑस्‍ट्रेलिया टीम के चार खिलाड़ी बीमार, कानपुर के अस्‍पताल में गेंदबाज भर्ती

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share