16 साल की भारतीय ऑलराउंडर पर मुंबई इंडियंस ने पाकिस्तान को पीटने के बाद पैसों की बारिश कर दी. पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाने के करीब दो घंटे बाद ही जी कमलिनी को खुशखबरी मिल गई. तमिलनाडु की ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस ने रविवार को बेंगलुरु में हुए WPL 2025 मिनी ऑक्शन में 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा. कमलिनी अब मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर आएंगी.
ADVERTISEMENT
कमलिनी 10 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरी थीं. उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जबरदस्त जंग चली. दोनों फ्रेंचाइज ने किसी भी हालत में कमलिनी को खरीदने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी, मगर विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास की पहली चैंपियन मुंबई इंडियंस इस जंग को जीतने में सफल रही.
पाकिस्तान की धुनाई
घरेलू टूर्नामेंटों में अपने हालिया प्रदर्शन के बाद ऑक्शन पूल में कमलिनी की डिमांड सबसे ज्यादा रही. ऑक्शन में 1.60 करोड़ रुपये में बिकने की खुशखबरी कमलिनी को पाकिस्तान के गेंदबाजों की धुनाई करने के दो घंटे बाद ही मिल गई. ऑक्शन से ठीक पहले उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई थी. वो इस समय विमेंस अंडर 19 एशिया कप में बिजी हैं.
रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. जहां भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान के दिए 68 रन के टारगेट को भारत ने 7.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कमलिनी प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. उन्होंने 29 गेंदों में 44 रन की नॉटआउट पारी खेली. इस शानदार पारी के कुछ देर बाद ही उनके लिए ऑक्शन से अच्छी खबर आ गई.
कमलिनी का रिकॉर्ड
कमलिनी अंडर 19 महिला टी20 ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी रही थीं. उन्होंने आठ मैचों में 311 रन बनाए थे और अक्टूबर में तमिलनाडु को खिताब जीतने में मदद की थी. उन्होंने उस टूर्नामेंट में 10 छक्के लगाए थे. कमलिनी एक ऑलराउंडर हैं. वो पार्ट टाइम स्पिन से भी टीम में योगदान दे सकती हैं. वो कई एज ग्रुप स्तर पर विकेटकीपिंग भी कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:-
ADVERTISEMENT