एशिया कप 2025 में नहीं मिली जगह तो दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में यशस्वी का बल्ला निकला खामोश, सिर्फ 4 रन बनाकर जानिये किस गेंदबाज का बने शिकार?

Yashasvi Jaiswal : एशिया अप 2025 वाली टी20 टीम इंडिया से बाहर रहने वाले यशस्वी जायसवाल दलीप ट्रॉफी के मैच की पहली पारी में सिर्फ चार रन ही बना सके.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Yashasvi Jaiswal

India's Yashasvi Jaiswal walks back to the pavilion after losing his wicket on day three of the fifth Test against England at The Oval in London on August 2, 2025.

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल का बल्ला रहा खामोश

सिर्फ चार रन ही बना सके यशस्वी जायसवाल

एशिया कप 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया जहां दुबई के लिए रवाना होने वाली है. वहीं इस टी20 टीम इंडिया में टेस्ट टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जगह नहीं बना सके. अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों के टॉप ऑर्डर में होने के चलते जायसवाल को बाहर रहना पड़ा और वह दलीप ट्रॉफी में खेलने उतरे. इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद यशस्वी ने रेस्ट किया और रेड बॉल से खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जब वो मैदान में आए तो कुछ ख़ास नहीं कर सके.

यशस्वी को किसने भेजा पवेलियन ?

इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद यशस्वी जायसवाल सीधा दलीप ट्रॉफी में खेलने उतरे. वेस्ट जोंन से ओपनिंग करते हुए जायसवाल ने खलील अहमद की पहली दो गेंद में एक चौका लगाया. इसके बाद तीसरे गेंद पर और एलबीडबल्यू आउट होकर चलते बने. जिससे वेस्ट जोंन की शुरुआत खराब रही और अन्य ओपनर हार्विक देसाई एक रन बनाकर दीपक चाहर का शिकार बन गए. जिससे 10 रन के स्कोर तक रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम के दो विकेट गिर गए थे. हालांकि यशस्वी और हार्विक के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान गायकवाड़ और आर्य देसाई ने पारी को संभाला. इन दोनों ने खबर लिखे जाने तक तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी कर ली थी.

साल 2024 से टी20 टीम इंडिया से बाहर हुए यशस्वी जायसवाल

वहीं यशस्वी जायसवाल की बात करें तो टीम इंडिया के लिए उन्होंने पिछला टी20 साल 2024 के श्रीलंका दौरे पर खेला था. इसके बाद से लेकर अभी तक यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए टी20 टीम में जगह नहीं बना सके हैं. जायसवाल भारत के लिए 24 टेस्ट, एक वनडे और टी23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. जिसमें टेस्ट में 2209 रन, वनडे में 15 और टी20 में उनके नाम 723 रन दर्ज. अब जायसवाल अगले साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

इरफ़ान पठान ने हुक्का कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, फैंस को तगड़ा जवाब देते हुए कहा - मैं और धोनी साथ में...

ZIM vs SL: पथुम निसांका की एक और फिफ्टी तो मेंडिस ने 16 गेंदों पर पलटा मैच, श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को पहले टी20 में 4 विकेट से दी मात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share