युवराज अकेले नहीं दिला सके भारत को जीत, अफगानिस्तान के सामने 97 पर ढेर होने वाली इंडिया को मिली हार

भारत के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मैदान में अंडर-19 टीम इंडिया बी के खिलाड़ी युवराज गोहिल ने 60 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला सके.

Profile

SportsTak

अपडेट:

cricket set: bat ball stumps and bails

क्रिकेट का बैट और बॉल

Story Highlights:

इंडिया बी को अफगानिस्तान से मिली हार

युवराज ने 60 रन की खेली नाबाद पारी

भारत के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मैदान में अंडर-19 टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज जहां अगले साल 15 जनवरी से होने जा रहा है. उससे पहले इंडिया अंडर-19 की दो टीमें ए, बी और अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम के बीच वनडे फॉर्मेट में ट्राई सीरीज जारी है. इसके दूसरे मुकाबले में इंडिया बी की टीम को अपने घर में अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम के सामने 71 रन से हार मिली जबकि इंडिया बी के लिए युवराज गोहिल अकेले खड़े रहे और उन्होंने 60 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को 169 रन के चेज में जीत नहीं दिला सके. उनको बाकी किसी बैटर का साथ नहीं मिला.

अफगानिस्तान की टीम ने बनाए 168 रन

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मैदान में अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम पहले बैटिंग करने आई. उसके लिए सबसे अधिक 58 रन फैसल ने तो 42 रन अज़ीज़ुल्लाह मिखाइल ने भी बनाए. जिससे अफगानिस्तान की टीम ने पहले खेलते हुए 45.2 ओवर में 168 रन का टोटल बनाया. इंडिया बी के लिए सबसे अधिक चार विकेट नमन पुष्पक ने झटके.

इंडिया बी की टीम सिर्फ 97 पर सिमटी

169 रन के चेज में इंडिया बी की शुरुआत सही नहीं रही और युवराज गोहिल एक छोर पर खड़े रहे. जबकि दूसरे छोर पर बाकी कोई भी खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका. सभी प्लेयर्स सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होकर चलते बने. जिससे इंडिया बी की टीम चेज में सिर्फ 97 रन ही बना सकी और वह 29.3 ओवर तक ही खेल सकी. युवराज ने 80 गेंद में आठ चौके और एक छक्के से 60 रन की नाबाद पारी खेली जीत नहीं दिला सके. अफगानिस्तान के लिए तेज गेंदबाज अब्दुल अजीज ने 10 ओवर के स्पेल में 38 रन देकर छह विकेट झटके और उनकी टीम ने 71 रन से धांसू जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्मद शमी से लेकर अजिंक्य रहाणे तक, रणजी में कौन छाया और किसकी नैया डूबी

Ashes: मैक्ग्रा पर गिरी गाज, दिग्गज को इस वजह से कमेंट्री पैनल से किया गया बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share