Legends Cricket Trophy, 2024 : श्रीलंका में खेले गए लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में युवराज सिंह की कप्तानी वाली न्यूयॉर्क सुपरस्टार्स स्ट्राइकर्स को राजस्थान किंग्स ने 20 रनों से फाइनल मुकाबले में हराया. राजस्थान के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी एश्ले नर्स ने 41 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्के से 97 रनों की पारी खेली. जिससे राजस्थान ने पहले खेलते हुए 90-90 गेंदों यानि 15-15 ओवरों के मैच में 179 रन बनाए. इसके जवाब में युवराज सिंह की दमदार फिफ्टी बेकार गई और उनकी टीम 159 रन ही बना सकी. जिससे युवी की टीम को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि राजस्थान ने धमाकेदार जीत के साथ लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर डाला.
ADVERTISEMENT
एश्ले नर्स का धमाका
श्रीलंका के पल्लेकेले मैदान पर पहले बैटिंग करने आई राजस्थान के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (16 रन) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि इसके अलावा हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा का बल्ला गरजा और उन्होंने 30 गेंदों में सात चौके व दो छक्के से 56 रन बनाए. इसके अलावा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले एश्ले नर्स ने 41 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्के से 97 रनों की बेमिसाल पारी खेल डाली. जिससे राजस्थान ने पहले खेलते हुए 15 ओवरों में 4 विकेट पर 179 रन बनाए. युवराज की टीम के लिए सबसे अधिक तीन विकेट जेरोम टेलर ने लिए.
युवराज की तूफानी फिफ्टी गई बेकार
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई न्यूयॉर्क की टीम के 77 रन तक तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद युवराज सिंह ने मध्यक्रम में 22 गेंदों में ही तूफानी अंदाज से 4 चौके और 5 छक्के सहित 54 रनों की पारी खेली. लेकिन उनके अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके, जिससे न्यूयॉर्क की टीम 15 ओवरों में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी और उसे 20 रन की हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-
ऋषभ पंत ने कार हादसे से पहले आखिरी IPL मैच कब और कहां खेला था, यह आंकड़ा कर देगा हैरान!
ADVERTISEMENT