ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरजा. टीम इंडिया के लिए अभिषेक ने पांच मैचों में सबसे अधिक 163 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने. अब अभिषेक शर्मा को तूफ़ानी बैटर बनाने वाले युवराज सिंह ने एक बड़ा ही रोचक खुलासा किया है. युवराज ने बताया कि मेरे जितने बैट थे वो तो ये लेकर चला गया लेकिन मर जाएगा, रो देगा अपना बैट ये किसी को नहीं देता है.
ADVERTISEMENT
युवराज सिंह ने अभिषेक को लेकर क्या कहा ?
अभिषेक शर्मा की तूफ़ानी बल्लेबाजी के पीछे वर्ल्ड चैंपियन युवराज सिंह का हाथ माना जाता है. युवराज सिंह ने अभिषेक को ट्रेनिंग दी और अब वह सबसे विस्फोटक बैटर बनकर सामने आए हैं. युवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें अभिषेक शर्मा को लेकर उन्होंने कहा,
आप अभिषेक शर्मा से कुछ भी ले सकते हैं, लेकिन उनसे कोई बल्ला नहीं छीन सकता. वो इसके लिए मार खा जाएगा, पिट जाएगा, रो देगा लेकिन आपको एक भी बल्ला नहीं देगा.अगर उनके पास 10 बल्ले भी हों, तब भी वो कहेंगे, मेरे पास सिर्फ़ दो हैं!" पहले बोलेगा सिर्फ दो हैं फिर किट बिग से दो और निकल आएंगे.इसके बाद घर में चार पड़े होंगे.मेरे सारे बैट लेकर चला गया लेकिन एक भी बैट अपना नहीं देगा.
अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में कितने रन बनाए ?
अभिषेक शर्मा ने अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बल्ले से बवाल काट दिया. उन्होंने पांच मैचों की टी20 सीरीज में सबसे अधिक 163 रन बनाए और इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.
अभिषेक शर्मा कब खेलते नजर आएंगे?
टी20 टीम इंडिया के तूफ़ानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नौ दिसंबर को और अंतिम मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पर इरफान पठान ने जताई चिंता, कहा - अगर वो...
शुभमन गिल के स्ट्राइक रेट पर सूर्यकुमार यादव का विस्फोटक बयान, कहा - कंडीशन...
ADVERTISEMENT










