'विराट कोहली को मैंने बाथरूम में रोते देखा', युजवेंद्र चहल का दिल तोड़ने वाला खुलासा

भारत ने न्‍यूजीलैंड के हाथों 2019 वर्ल्‍ड कप का सेमीफाइनल गंवा दिया था. उस मैच में कोहली बल्‍ले से फ्लॉप रहे थे.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

युजवेंद्र चहल और विराट कोहली

Story Highlights:

युजवेंद्र चहल ने बताया कि 2019 में वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल हारने के बाद विराट कोहली रोए थे.

वर्ल्‍ड कप 2019 सेमीफाइनल में कोहली बल्ले से फेल रहे थे.

युजवेंद्र चहल ने खुलासा किया है कि उन्होंने मैनचेस्टर में न्यूज़ीलैंड से 2019 विश्व कप सेमीफाइनल हारने के बाद विराट कोहली और लगभग हर भारतीय खिलाड़ी को बाथरूम में रोते देखा था. भारत उस मैच में रिजर्व डे पर 18 रनों से हार गया था. शानदार गेंदबाज़ी के बावजूद भारतीय टीम मुकाबला नहीं जीत पाई और 240 रनों का पीछा करने में नाकाम रही थी.

IND vs ENG: टीम इंडिया 26 मिनट और 34 गेंदों में सिमटी, 224 रन पर हुई ऑलआउट, गस एटकिंसन ने लिया फाइफर

राज शमनी के पॉडकास्‍ट में चहल ने कोहली को खुलासा किया. उस मैच में प्‍लेइंग इलेवन में शामिल चहल ने जब रोहित शर्मा और कोहली की कप्तानी के बीच के अंतर के बारे में बात कर रहे थे, उस वक्‍त उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कोहली को रोते हुए देखा है. इस सवाल के जवाब में चहल ने कहा-

मुझे रोहित भैया का मैदान पर व्यवहार बहुत पसंद है. वह बहुत अच्छे कप्तान हैं. विराट भैया के साथ वह जिस एनर्जी को लेकर आते हैं, वह हर दिन वही ऊर्जा है. यह हमेशा ऊपर ही जाएगी, कभी कम नहीं होगी. वही ऊर्जा. हर दिन.

इस दौरान आईपीएल 2025 फाइनल की ओर इशारा किया, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद कोहली अपने आंसू नहीं रोक पाए थे. चहल ने कहा- 

2019 वर्ल्‍ड कप में मैंने उन्हें बाथरूम में रोते हुए देखा था और फिर मैं आखिरी बल्लेबाज था. जब मैं उन्हें क्रॉस कर रहा था, तो उनकी आँखों में आंसू थे. 2019 में मैंने सभी को बाथरूम में रोते हुए देखा.

कोहली का सेमीफाइनल से पहले तक टूर्नामेंट अच्छा रहा था. सेमीफाइनल में वह ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ एलबीडब्ल्यू हो गए थे और उनकी पारी एक रन पर सिमट गई थी, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा था. चहल के लिए भी टूर्नामेंट अच्छा रहा था, लेकिन उस मैच में वे भारत के सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 63 रन दिए थे और केन विलियमसन का एक विकेट लिया.

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम से बाहर, ओवल टेस्ट के बीच मैनेजमेंट ने लिया बड़ा फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share