सुसाइड करना चाहते थे युजवेंद्र चहल, अब किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्‍यों जिंदगी से मान ली थी हार

युजवेंद्र चहल ने बताया कि तलाक के बाद उन्‍हें धोखेबाज कहा, मगर उन्‍होंने कभी धोखा नहीं दिया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अगल हो गए थे.

चहल ने बताया कि तलाक का फैसला अचानक नहीं था.

भारत के स्‍टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने खुलासा किया कि एक समय वह अपनी जिंदगी से थक गए थे और सुसाइड करना चाहते थे. चहल ने धनश्री वर्मा से तलाक के बाद अपने मेंटल हेल्‍थ के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि उनके मन में सुसाइड के विचार आने लगे थे. उन्हें झूठा धोखेबाज तक बताया गया था. उन्होंने इसे अपनी जिंदगी के सबसे दर्दनाक समय बताया. राज शामानी पॉडकास्ट पर चहल ने अपनी निजी जिंदगी में बीते कुछ समय से चल रही उठापटक को लेकर खुलकर बात की. उन्‍होंने इस दौरान बताया कि धनश्री से अलग होने का उनका फैसला अचानक नहीं था.

IND vs ENG: इंग्‍लैंड को ओवल टेस्‍ट के दौरान तगड़ा झटका, क्रिस वोक्‍स भारत के खिलाफ आखिरी मैच से हुए बाहर

भारतीय गेंदबाज ने कहा-

तलाक के बाद मुझे धोखेबाज कहा गया, लेकिन मैंने जिंदगी में कभी धोखा नहीं दिया. मैं बेहद वफादार हूं. शायद ज़्यादातर लोगों से भी ज़्यादा.अपने लोगों के लिए मैं हमेशा दिल से सोचता हूं.

धनश्री से अलग होने के बाद उन्‍होंने अपने इमोशनल दर्द को बताते हुए कहा- 

मेरे मन में सुसाइड का ख्‍याल आने लगा था. मैं अपनी जिंदगी से थक गया था. मैं दिन में दो घंटे रोता था, बस दो घंटे सोता था. यह 40 दिनों से ज़्यादा समय तक चला. मुझे एंजाइटी अटैक आते थे, डिप्रेशन होता था. सिर्फ़ मेरे करीबी लोग ही जानते थे कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं.

 

 

उन्होंने इमोशनल स्‍ट्रेस के कारण क्रिकेट से दूर होने पर भी चिंता व्यक्त की, क्योंकि उन्हें फोकस करने में कठिनाई हो रही थी. चहल के अनुसार उनके और धनश्री के बीच बढ़ते प्रोफेशनल कमिटमेंट्स ने उनके अलग होने की बड़ी वजह रहे. उन्‍होंने कहा-

यह कुछ समय से चल रहा था.हमने तय किया कि जब तक हम पूरी तरह आश्वस्त नहीं हो जाते, हम सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहेंगे.

सोशल मीडिया पर हम एक नॉर्मल कपल की तरह दिखते थे, लेकिन समस्याएं बढ़ने लगी थीं. एक रिश्ते में समझौते की जरूरत होती है.अगर दोनों लोग हमेशा व्यस्त रहते हैं तो दूरी आना लाजमी है.

केएल राहुल का बड़ा कमाल, इंग्लैंड में 1000 से अधिक गेंद खेलकर सुनील गावस्कर के क्लब में बनाई जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share