4-1-5-4, कीवी गेंदबाज की कहर बरपाती बॉलिंग के आगे नाचे बल्लेबाज, 47 पर सिमटी टीम, 27 गेंद में मिल गई जीत

सुपर स्मैश 2023-24 के मुकाबले में वेलिंगटन ने ओटेगो टीम को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. ओटेगो की टीम 12.4 ओवर टिक सकी लेकिन 50 रन भी नहीं बने.

Profile

Shakti Shekhawat

नाथन स्मिथ ने घातक बॉलिंग करते हुए ओटेगो को 47 रन पर समेट दिया.

नाथन स्मिथ ने घातक बॉलिंग करते हुए ओटेगो को 47 रन पर समेट दिया.

Highlights:

सुपर स्मैश 2023 में वेलिंगटन की तीन मैच में दूसरी जीत रही. ओटेगो इतने ही मैचों में दूसरी हार मिली.

ओटेगो का कोई बल्लेबाज वेलिंगटन के सामने दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका.

न्यूजीलैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश में ओटेगो की टीम 28 दिसंबर को वेलिंगटन के सामने 47 रन के स्कोर पर निपट गई. नाथन स्मिथ की घातक गेंदबाजी के चलते ऐसा हुआ और उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सका. स्मिथ ने चार ओवर फेंके और एक मेडन के साथ केवल पांच रन देकर चार बल्लेबाजों के विकेट लिए. उनके अलावा लोगन वान बीक ने 19 रन देकर तीन शिकार किए. इससे ओटेगो की पारी 12.4 ओवर में ढेर हो गई. वेलिंगटन ने लक्ष्य को 4.3 ओवर यानी केवल 27 गेंद में अपने नाम कर लिया. टिम रॉबिनसन 16 गेंद में 30 और निक कैली छह गेंद में 11 रन बनाकर नाबाद रहे. यह वेलिंगटन की तीन मैच में दूसरी जीत रही. ओटेगो इतने ही मैचों में दूसरी हार मिली.

 

ओटेगो के कप्तान डीन फॉक्सक्रॉफ्ट का पहले बैटिंग करने का फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. 7.1 ओवर में 20 रन पर उसके सात बल्लेबाज आउट हो गए. ओपनर जैक गिब्सन दो रन बनाने के बाद मैच की पांचवीं गेंद पर ही लपके गए. हामिश रदरफॉर्ड (7), मैक्स चु (0), डेल फिलिप्स (0), डीन फॉक्सक्रॉफ्ट (1) जैसे टॉप ऑर्डर भी स्मिथ और वान बीक की बॉलिंग के आगे टिक नहीं सके. इनमें से केवल रदरफॉर्म ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने चौका लगाया. पुछल्ले बल्लेबाजों में ट्रेविस मुलर (7), एंड्रयू हेजलडीन (6) और मैथ्यू बेकन (9) ने कुछ मुकाबला किया और टीम को 47 रन तक पहुंचाया. दिलचस्प बात यह रही कि बेकन नौ रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे.

 

 

वेलिंगटन की तरफ से चार गेंदबाज आजमाए गए और सबको विकेट मिले. स्मिथ-वान बीक के अलावा इयान मैक्पीक को एक और पीटर यंगहसबैंड को दो विकेट मिले.

 

वेलिंगटन 5 ओवर से पहले ही जीता

 

इसके जवाब में वेलिंगटन को बैटिंग में कोई दिक्कत नहीं हुई. उसने पांच ओवर से पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. निक ग्रीनवुड के रूप में उसका इकलौता विकेट गिरा जिन्होंने पांच गेंद में दो चौकों से 10 रन बनाए. रॉबिनसन ने अपनी नाबाद पारी में चार चौके व एक छक्का लगाया तो कैली ने एक छक्का व एक चौका मारा. 
 

ये भी पढ़ें

'3 दिन पहले भारत जाओगे तो 5-0 से हारोगे', दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी ने इंग्लैंड को दी चेतावनी, स्टोक्स ने ऐसे दी सफाई

AUS vs PAK: अफरीदी-हमजा की घातक बॉलिंग से पाकिस्तान का हल्ला बोल, मार्श-स्मिथ ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसी, रोमांचक मोड़ पर दूसरा टेस्ट
AUS vs PAK: शाहीन अफरीदी को अपना एक ओवर पूरा करने में लगेंगे 14 घंटे, जानें क्‍या है पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share