दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जीत के साथ शुरुआत की है. उसने पहले मुकाबले में मणिपुर को 71 रनस से मात दी. नीतीश राणा की कप्तानी वाली दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया. उसकी तरफ से हितेन दलाल ने सबसे ज्यादा 47 रन की पारी खेली. उन्होंने यह पारी 27 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से खेली. टीम को आखिरी ओवर्स में हिम्मत सिंह ने तूफानी फिनिश किया. उन्होंने सात गेंद में छह चौकों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए. इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने मणिपुर को सात विकेट पर 96 रन पर रोक दिया. ऋतिक शौकीन ने 13 रन देकर दो और मयंक यादव ने 23 रन देकर दो शिकार किए.
ADVERTISEMENT
हितेन दलाल (47) और अनुज रावत (13) ने दिल्ली को बढ़िया शुरुआत दी और 59 रन जोड़े. रावत तो बैटिंग के दौरान संघर्ष करते दिखे लेकिन दलाल ने तूफानी अंदाज में रन जुटाए. वे पावरप्ले की आखिरी गेंद पर आउट हुए और फिफ्टी से चूक गए. दो ओवर बाद रावत की पारी का भी अंत हुआ. भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले यश ढुल ने 24 रन की पारी खेली लेकिन इसके लिए 23 गेंद खेली. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया लेकिन तेजी से रन नहीं जुटा पाए. कप्तान नीतीश राणा के भी रन नहीं आए. उन्होंने 12 गेंद में सात रन बनाए. मणिपुर के गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं दिए और पूरी मेहनत कराई.
हिम्मत की विस्फोटक पारी
ललित यादव (15 गेंद 19 रन) और आयुष बडोनी (15 गेंद 20) तेजी से रन जुटाने की कोशिश में आउट हुए. ऐसे में हिम्मत सिंह ने टीम के लिए शानदार फिनिश किया. उन्होंने सात गेंद की पारी में छह चौके लगाए. उनकी स्ट्राइक रेट 357.14 की रही. यह बिना छक्का लगाए कम से कम पांच गेंद खेलने और 25 रन की पारी में सर्वोच्च स्ट्राइक रेट है. उनसे पहले स्कॉटलैंड के रयान वॉटसन ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 गेंद में छह चौकों से 27 रन बनाए थे.
शौकीन बने पहले इम्पेक्ट प्लेयर
दिल्ली के बॉलिंग अटैक के सामने मणिपुर के बल्लेबाजों के लिए लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल था. लंबे समय बाद घरेलू टी20 क्रिकेट में खेल रहे इशांत शर्मा ने दिल्ली को पहली कामयाबी दिलाई और नितेश सेदाई को बोल्ड किया. इशांत ने इस मुकाबले में तीन ओवर डाले और 17 रन देकर एक विकेट लिया. नवदीप सैनी ने भी तीन ओवर फेंके और 15 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इंपेक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किए गए ऋतिक शौकीन ने दो शिकार किए और वे सबसे सफल बॉलर रहे. वे पहले खिलाड़ी बने जिन्हें इम्पेक्ट प्लेयर के रूप में आजमाया गया. बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से ही इम्पेक्ट प्लेयर का नियम शुरू किया है. इसके तहत कोई भी टीम मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है.