वर्ल्ड कप 2023 के बीच 16 अक्टूबर से भारतीय घरेलू क्रिकेट का आगाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ हो गया. पहले ही दिन गुजरात क्रिकेट टीम ने कमाल किया. उसने अरुणाचल प्रदेश को ग्रुप सी के मुकाबले में छह विकेट से मात दी. गुजरात ने 127 रन के लक्ष्य को आठवें ओवर में हासिल कर लिया. उसकी जीत के हीरो सौरव चौहान रहे जिन्होंने 18 गेंद में छह छक्कों और पांच चौकों से 61 रन फोड़ दिए. इससे गुजरात ने 74 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले रवि बिश्नोई, अर्जन नागवसवाला और चिंतन गजा की कसी हुई बॉलिंग के चलते अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाज आठ विकेट पर 126 रन बना सके.
ADVERTISEMENT
इस मुकाबले में सौरव चौहान ने 13 गेंद में अर्धशतक ठोका. यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज पचासा है. सौरल ने मेघालय के अभय नेगी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2019 में मिजोरम के खिलाफ 14 गेंद में फिफ्टी ठोकी थी. उनके ताबड़तोड़ खेल से गुजरात ने 17.08 की रनरेट से रन जुटाए. यह 100 से ऊपर के सफल लक्ष्य में तीसरी सर्वोच्च रन रेट है. रिकॉर्ड रोमानिया के नाम है जिसने 2021 में सर्बिया के खिलाफ 20.47 की रन रेट से रन जुटाए थे.
अरुणाचल की बैटिंग में क्या हुआ
पहले बैटिंग करते हुए अरुणाचल के बल्लेबाज गुजरात की बॉलिंग के आगे खुलकर नहीं खेल पाए. कप्तान नीलम ओबी ने 22 गेंद में 29, दिव्यांशु यादव ने 16 गेंद में 22 रन की पारी खेली. ये दो ही बल्लेबाज ऐसे रहे जिनकी स्ट्राइक रेट 110 से ऊपर गई. ओबी ने पांच चौके व एक छक्का लगाया तो दिव्यांशु ने तीन चौके मारे. राजस्थान छोड़कर गुजरात के लिए खेल रहे बिश्नोई ने चार ओवर के कोटे में 15 रन दिए और इनमें भी नौ रन तो एक्स्ट्रा से गए.
गुजरात की आतिशी बैटिंग
गुजरात ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तूफानी शुरुआत की. ओपनर उर्विल पटेल ने आठ गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 26 रन कूट दिए. इससे गुजरात ने पारी की पहली 11 गेंद में 31 रन जोड़ लिए. हालांकि वह और कप्तान प्रियांक पांचाल तीन गेंद के अंदर आउट हो गए. जिससे स्कोर दो विकेट पर 31 रन हो गया. इसके बाद सौरव का जलवा रहा जिन्होंने उमंग कुमार के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. उमंग ने 13 गेंद खेली और चार चौकों व तीन छक्कों से नाबाद 37 रन बनाए.
ये भी पढ़ें
बच्चों की तरह मारा, मैं देख नहीं पाया ये सब, दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर को चुभ रही हार, कहा- ये अपमान है हमारा
Exclusive: दिन में मिस्ट्री स्पिनर, रात में दिहाड़ी अंपायर, रूट-मलान के डंडे उखाड़ मचाई हलचल, जानें कौन है धोनी के शहर का 20 साल का धुरंधर?
विराट कोहली की वजह से ओलिंपिक खेलों में 128 साल बाद क्रिकेट को मिली जगह!