CSK के रिटेन विकेटकीपर का गरजा बल्ला, 31 गेंद में शतक ठोक टीम को दिलाई धांसू जीत

CSK : आईपीएल 2026 सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स में रिटेन होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने 75 गेंद में ही टीम को जीत दिलाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Urvil Patel

चेन्नई के लिए एक मैच के दौरान उर्विल पटेल

Story Highlights:

उर्विल पटेल के बल्ले से निकला शतक

गुजरात ने सर्विसेज को दी मात

भारत में घरेलू टी20 क्रिकेट लीग सैय्यद मुश्तआत अली ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. इसके पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रिटेन होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल का बल्ला जमकर गरजा. उर्विल ने 31 गेंद में शतक उड़ाने के साथ 37 गेंद में 12 चौके और 10 छक्के से 119 रन की नाबाद पारी खेली. जिसके चलते गुजरात की टीम ने सर्विसेज को आठ विकेट से बुरी तरह हराकर जीत से आगाज किया.

सर्विसेज ने कितने रन बनाए ?

हैदराबाद के मैदान में सर्विसेज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. उनके लिए 37 गेंद में सलामी बल्लेबाज गौरव कोचर ने 37 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 60 रन की पारी खेली. जबकि इसके अलावा अरुण कुमार ने भी 29 रन बनाए. जिससे सर्विसेज की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन का टोटल बनाया. गुजरात के लिए दो-दो विकेट अर्जन नगवासवाला और हेमंग पटेल ने झटके.

75 गेद में जीती उर्विल पटेल की टीम 

वहीं 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए उर्विल पटेल ओपनिंग करने आए. उर्विल पटेल ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए तो आर्या देसाई ने भी उनका साथ निभाया. उर्विल पटेल ने 31 गेंद में शतक ठोकने के साथ 37 गेंद में 12 चौके और 10 छक्के से 119 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि देसाई ने 35 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से 60 रन बनाए. जिससे गुजरात ने बहुत तेजी में 12.3 ओवर में ही दो विकेट पर 183 रन उड़ाकर आठ विकेट की तूफ़ानी जीत दर्ज कर ली.

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया के WTC फाइनल जाने की राह हुई मुश्किल, जानें अब कितनी जीत से बनेगी बात ?

साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ टी20 सीरीज से पहले हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ी खबर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share