सुपरस्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या क्रिकेट के मैदान पर वापसी को तैयार हैं. वे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट में खेलते दिखाई देंगे. हार्दिक पंड्या बड़ौदा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे और पंजाब के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. यह मैच 2 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाना है. इसके बाद 4 दिसंबर को गुजरात के सामने मैच भी खेलेंगे. बताया जाता है कि सेलेक्टर प्रज्ञान ओझा बड़ौदा के आगामी दोनों मैच देखने के लिए मैदान में मौजूद होंगे. इन मुकाबलों में हार्दिक का खेल देखने के बाद वे सेलेक्शन कमिटी को रिपोर्ट देंगे और फिर टीम इंडिया का सेलेक्शन होना है.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल साउथ अफ्रीका से T20I सीरीज खेलेंगे? इस तरह से होगा फैसला
हार्दिक का ढाई महीने बाद यह पहला पेशेवर मैच होगा. उन्हें एशिया कप 2025 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ सुपर-8 के मैच में चोट लगी थी. वे बीच मैच ही बाहर चले गए थे. हार्दिक को क्वाड्रीशेप्स इंजरी हुई थी. इसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे. साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर रहे.
हार्दिक पंड्या की वापसी पर क्या अपडेट आई?
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हार्दिक बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ही रहे. उन्होंने वहां रिहैब पूरा किया. साथ ही खेल में वापसी के नियमों को भी पूरा किया. उन्हें टी20 इंटरनेशनल में बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए हरी झंडी दी गई है. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिए बड़ौदा टीम से जुड़ चुके हैं. वह पहले पंजाब फिर 4 दिसंबर को गुजरात के सामने खेलेंगे. अगर भारतीय टीम उन्हें जल्दी नहीं बुलाती है तो वे 6 दिसंबर को हरियाणा के साथ होने वाले मैच का हिस्सा भी बनेंगे.
हार्दिक पंड्या भारतीय टी20 टीम के लिए काफी अहम
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में फरवरी-मार्च 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. भारतीय टीम अभी इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है. 2024 में जब टीम इंडिया ने दूसरी बार खिताब जीता था तब हार्दिक ने अहम भूमिका निभाई थी. वे टी20 टीम में तीसरे पेसर की भूमिका निभाते हैं. साथ ही फिनिशर का जिम्मा भी उन पर ही रहता है. इस लिहाज से हार्दिक भारतीय टी20 सेटअप के अहम किरदार हैं.
गंभीर को देखते ही कोहली ने जेब से निकाला मोबाइल, नहीं हुआ आमना-सामना
ADVERTISEMENT










