मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंद से बरपाया कहर, सेलेक्टर्स को दिया मैसेज

मोहम्मद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए. शमी ने इस प्रदर्शन से साफ कर दिया कि वो वापसी करने के लिए तैयार हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान मोहम्मद शमी

Story Highlights:

मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की

शमी ने सर्विसेज के खिलाफ 4 विकेट लिए

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गुरुवार को कमाल का स्पेल डाला. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल और सर्विसेज के मैच में शमी ने सिर्फ 3.2 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए. सर्विसेज की टीम 165 रन पर सिमट गई और बंगाल ने ये टारगेट सिर्फ 16 ओवर में चेज कर लिया. बंगाल की ये लगातार चौथी जीत थी.

'MCG पर मैं बिना कपड़ों के भागूंगा' वाले बयान पर हेडन ने दिया रिएक्शन

टॉप पर बंगाल

पांच मैचों में चार जीत के साथ बंगाल के 16 अंक हो गए हैं और अभिमन्यु ईश्वरन की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई है. नॉकआउट में पहुंचने का रास्ता अब लगभग साफ हो गया है. अभिमन्यु ईश्वरन ने भी मौके का फायदा उठाया. आने वाली आईपीएल नीलामी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 37 गेंदों में 58 रनों की तेज पारी खेली और टीम को आसानी से जीत दिला दी. ये सब संभव हुआ शमी की शानदार गेंदबाजी की वजह से. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. शमी ने 4 विकेट लिए, जबकि भारत के दूसरे तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 3 विकेट झटके. दोनों ने मिलकर सर्विसेज को 165 रन पर ही रोका.

शमी का घातक गेंदबाजी

शमी ने अपने पहले स्पेल में ही दो झटके दिए. ओपनर गौरव कोचर को पहली ही गेंद पर आउट किया और रवि चौहान (9 गेंदों में 26) को भी जल्दी पवेलियन भेज दिया. दूसरी तरफ मुकेश कुमार की वापसी अच्छी नहीं रही. तीन ओवर में बिना विकेट लिए 53 रन लुटा बैठे. इसके बाद ऑफ स्पिनर ऋतिक चटर्जी ने दो विकेट लिए और आकाश दीप ने भी बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. आखिर में शमी फिर आए और बाकी बचे बल्लेबाजों को साफ कर दिया.

शमी को मिला भज्जी का सपोर्ट

इधर, बुधवार को साउथ अफ्रीका से भारत को चार विकेट से हार मिली थी. 358 रन बनाने के बावजूद टीम हार गई. हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर सवाल उठाया कि आखिर शमी को टीम में जगह क्यों नहीं मिल रही? हरभजन ने कहा, “शमी कहां है? मुझे समझ नहीं आ रहा कि शमी खेल क्यों नहीं रहे. प्रसिद्ध अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन अभी उन्हें बहुत कुछ सीखना बाकी है. हमारे पास अच्छे गेंदबाज थे, धीरे-धीरे सबको साइड कर दिया गया.”

पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित हुई थी. उस वक्त चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि शमी की फिटनेस को लेकर उन्हें कोई साफ जानकारी नहीं है. ये बात शमी को बुरी लगी थी. शमी ने कहा था कि फिटनेस की अपडेट देना उनका काम नहीं है, सेलेक्टर्स को ही पता करना चाहिए कि खिलाड़ी फिट है या नहीं.

Ashes: मिचेल स्टार्क का जवाब नहीं, वसीम अकरम भी छूट गए पीछे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share